अप्रैल,25,2024
spot_img

गुरुवार को 400 साल आसमान में होगी अद्भुत खगोलीय घटना.. गुरु-शनि का गवाह बनेगा चांद

spot_img
spot_img
spot_img
– सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में सिर्फ 6 बजकर 30 मिनट तक दिखेगा नजारा
– लगभग 400 साल गुरुवार शाम को आसमान में होगी अद्भुत खगोलीय घटना 
भोपाल। लगभग 400 साल बाद गुरुवार 17 दिसम्बर को आसमान में एक खगोलीय घटना का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इस दिन शाम को सूरज के विदा होते ही पश्चिमी आकाश में बृहस्पति-शनि और चंद्रमा को त्रिकोण बनाते हुए देखा जा सकेगा। दरअसल गुरुवार शाम को गुरु और शनि ग्रह का मिलन होगा और इस मिलन का गवाह बनने के लिए आसमान में चांद भी उपस्थित रहेगा।
भोपाल की राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बुधवार को बताया कि 17 दिसम्बर की शाम लगभग 400 साल बाद बृहस्पति और शनि का इतने नजदीक से संयोजन होगा कि उनके सामने 13 प्रतिशत आकार में चमकता हुआ हंसियाकार क्रिसेंट मून आसमान में दिखेगा। सारिका ने बताया कि खाली आंखों से यह त्रिमूर्तिदर्शन अत्यंत मनोहारी रहेगा।moon will be seen in the sky on Thursday evening, the moon w
अगर आपके पास टेलिस्कोप है तो आकाश दर्शन का यह बहुत खास अवसर होगा, जब एक ही व्यूसाइड पर तीन खगोलीय पिंड होंगे। इसमें शनि अपने रिंग के साथ दिखेगा तो बृहस्पति के साथ उसके चार बड़े मून दिखेंगे। इसके साथ ही आसमान में चंद्रमा के क्रेटर को भी देखा जा सकेगा।moon will be seen in the sky on Thursday evening, the moon w
सारिका ने बताया कि आकाश में होने जा रहे इस संयोजन का गवाह आप भी बन सकते हैं लेकिन सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में सिर्फ 6 बजकर 30 मिनट तक यह खगोलीय घटना देखी जा सकेगी। उसके बाद अस्त होती हुई बृहस्पति और शनि की जोड़ी किसी इमारत के पीेछे छिपकर क्षितिज में समा जायेगी।moon will be seen in the sky on Thursday evening, the moon w
यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें