अप्रैल,20,2024
spot_img

कोलकाता में 5 रुपये में गरीबों को भरपेट अंडा चावल खिलाएगी ममता सरकार

spot_img
spot_img

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले गरीब तबके को खुश करने की कवायद में ममता बनर्जी की सरकार कोलकाता में  “मां की रसोई” नाम से एक योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत 5 रुपये में गरीबों को भरपेट अंडा चावल खिलाया जाएगा।

 राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि फिलहाल यह योजना कोलकाता नगर निगम के  144 वार्डो में शुरू होगी। इसके बाद पूरे राज्य में इसकी शुरुआत की जाएगी। कोलकाता नगर निगम की ओर से सोमवार को इसकी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से इस योजना का वर्चुअल उद्घाटन करेंगीं। बीते पांच फरवरी को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए ममता ने इसकी घोषणा की थी।
कोलकाता नगर निगम के प्रशासक व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया है कि इस योजना के तहत पांच रुपये में गरीबों को 200 ग्राम चावल, दाल, सब्जी के अलावा अंडा भी मिलेगा। मंगलवार से प्रतिदिन दोपहर एक से दो बजे के बीच भोजन आवंटित होगा, जिसका हर गरीब लाभ उठा सकता है। इधर, विपक्षी दलों का कहना है कि यह राज्य सरकार का चुनावी स्टंट है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें