अप्रैल,19,2024
spot_img

दाउद इब्राहिम का गुर्गा, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पटना में  गिरफ्तार

spot_img
spot_img
  • दाऊद का खास गुर्गा एजाज लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार

    दाऊद का खास गुर्गा एजाज लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार। मुंबई के वांछित अपराधी दाऊद लकड़वाला को मुंबई पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया है। उसे जक्कनपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उसे 21 जनवरी तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।मुख्य बातें

  • मुंबई क्राइम ब्रांच व पटना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड गैंगस्टर,
  • गुपचुप तरीके से एजाज को मुंबई ले गई क्राइम ब्रांच की टीम  

पटना, देशज न्यूज (Deshaj news.) : मुंबई का मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़ावाला को मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। एजाज को पटना के व्यस्ततम इलाकों में शुमार जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस की टीम उसे बड़े ही गुपचुप तरीके से अपने साथ मुंबई ले गई है। जानकारी के अनुसार उसके ऊपर 25 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एजाज लकड़ावाला मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मोस्ट वांटेड आतंकी दाउद इब्राहिम का निकटतम सहयोगी बताया जाता है। वह लम्बे समय से अपना नाम और पता छुपाकर पटना में रह रहा था।

इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एजाज लकड़ावाला की बेटी सोनिया लकड़ावाला को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था। वह अपने पिता के कहने पर बांद्रा के एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दे रही थी। सूत्र बताते हैं वह पटना से नेपाल भागने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसे दबोच लिया गया।

दाउद इब्राहिम का गुर्गा, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पटना में  गिरफ्तार
एजाज लकड़ावाला काफी दिनों से फरार था. वह नेपाल के रास्ते पटना पहुंचा था। जहां मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बिहार पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके उपर 27 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया,पिछले 6 महीने से एजाज को पकड़ने के लिए कार्रवाई चल रही थी. पुलिस से बचने के लिए लकड़ावाला अमेरिका, मलेशिया, ब्रिटेन और नेपाल में रह चुका है

एजाज लकड़ावाला महाराष्ट्र पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है। किसी जमाने में वह मुंबई के गैंगस्टर छोटा राजन गिरोह का सदस्य था। उसके खिलाफ मुंबई और राजधानी दिल्ली में 25 से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं। एजाज लकड़ावाला मुंबई के सबसे वांछित गैंगस्‍टरों में शामिल था और गैंगस्‍टर छोटा राजन का करीबी था। वर्ष 2003 में ऐसी अफवाह भी थी कि बैंकाक में दाऊद इब्राहिम गिरोह के हमले में उसकी मौत हो गई है, लेकिन वह उस हमले में बच निकला था। बताया जाता है कि वह बैंकाक में अपना इलाज कराकर वहां से कनाडा चला गया था और काफी समय से वहीं रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद एजाज लकड़ावाला से मुंबई पुलिस की टीम गहन पूछताछ कर रही है।

पटना से अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के गुर्गे एजाज लकड़ावाला की गिरफ्तारी से बिहार के प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बिहार पुलिस पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिरकार महाराष्ट्र पुलिस जिसे पिछले कई वर्षों से तलाश रही थी वह  मोस्ट वांटेड अपराधी पटना कैसे पहुंच गया। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि वह यहाँ कहीं किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फ़िराक में तो नहीं था? बिहार पुलिस के खुफिया तंत्र को एजाज लकडावाला जैसे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के पटना में छुपे रहने की भनक कैसे नहीं लगी? एजाज लकड़ावाला को महाराष्ट्र पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

दाउद इब्राहिम का गुर्गा, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पटना में  गिरफ्तार
नब्बे के दशक में दाऊद इब्राहिम की कुख्यात डी कंपनी और बाद में छोटा राजन का दाहिना हाथ रह चुका है एजाज लकडावाला. साल 2003 में एजाज लकडावाला पर दाऊद इब्राहिम के इशारे पर छोटा शकील ने चार शूटरों को बैंकाक भेजकर उसे खत्म करने की साजिश रची लेकिन लकड़ावाला बच निकला था

पटना के जक्कनपुर इलाके से मीठापुर फ्लाइओवर के पास से  दाउद के सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। पटना पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस एसटीएफ की टीम और पटना पुलिस भी मुंबई पुलिस के साथ इस ऑपरेशन में शामिल थी। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे ऑपरेशन की पुलिस मुख्यालय द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी।  पुलिस मुख्यालय के मुताबिक एजाज लकड़ावाला पटना के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी में था। वह यहाँ से निकल पाता, उससे पहले ही वह मुंबई क्राइम ब्रांच के राडार पर आ गया। दाउद के गुर्गे की गिरफ्तारी में बिहार पुलिस अपनी  पीठ जरुर ठोक रही है पर सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर बिहार पुलिस का अपना खुफिया तंत्र कहां था। पुलिस को इसकी सीधी जानकारी क्यों नहीं थी। सारी कवायद महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर की गयी। सवाल उठना लाजिमी भी है क्योंकि पिछली कई आतंकवादी गतिविधियों के तार कहीं न कहीं से बिहार से भी जुड़ते रहे हैं।दाउद इब्राहिम का गुर्गा, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पटना में  गिरफ्तारदाउद इब्राहिम का गुर्गा, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पटना में  गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:  Dial 112 In Bihar | बिहार में Retired Army संभालेंगे Dial 112 की Straying

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें