अप्रैल,25,2024
spot_img

मप्र को रास नहीं आ रहा अनलॉक,9 दिनों में 76 की मौत, संक्रमितों की संख्या 9943 के पार

spot_img
spot_img
spot_img
भोपाल, देशज न्यूज। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68 फीसदी है। इसके बावजूद यहां नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब यहां छह जिलों में 97 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 9944 पहुंच गई है।
दरअसल, केन्द्र सरकार की ओर से एक जून से अनलॉक किया गया, जो कि मध्यप्रदेश को रास नहीं आ रहा है। अनलॉक के बाद यहां कोरोना के मरीजों और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
जून के शुरुआती नौ दिनों में प्रदेश में 76 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में कुल 422 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बुधवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ओर सेमंगलवार देर रात 2215 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई।
इनमें 51 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3881 हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से दो लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। मृतकों में 56 वर्षीय और 62 वर्षीय दो पुरुष शामिल हैं। इसके बाद इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 161 हो गई है। इसके अलावा, रतलाम में 24, नीमच में 10 देवास में नौ, उज्जैन में दो और हरदा में एक नया पॉजिटिव मरीज मिला है।
इन 97 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9944 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 3881, भोपाल 2053, उज्जैन 743, खंडवा 271, बुरहानपुर 374, जबलपुर 274, खरगौन 205, धार 128, ग्वालियर 211, नीमच 354, मंदसौर 95,  सागर 229, मुरैना 126, देवास 144, रायसेन 72, भिंड 104, बड़वानी 59, होशंगाबाद 37, रतलाम 85, रीवा 36, विदिशा 37, बैतूल 35, सतना 22, छतरपुर 41, डिंडौरी 29, दमोह 26, आगरमालवा 15, झाबुआ 13, अशोकनगर 16, शाजापुर 38, सीधी 17, सिंगरौली 12, दतिया 11, शहडोल 13, बालाघाट 07, श्योपुर 48, शिवपुरी 17, टीकमगढ़ 15, छिंदवाड़ा 18, नरिसंहपुर 17, सीहोर 11, उमरिया 10, पन्ना 21, अलीराजपुर 03, अनूपपुर 24, हरदा 04, राजगढ़ 33, गुना 07, मंडला 05, सिवनी 02 और कटनी के तीन मरीज शामिल हैं।
वहीं, इंदौर में हुई दो मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 422 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 161, भोपाल 67, उज्जैन 64, बुरहानपुर 18, खंडवा 17, जबलपुर 11, खरगौन 13, ग्वालियर 02, धार 04, मंदसौर 09, नीमच 05, सागर 12, देवास 09, रायसेन 03, होशंगाबाद 03, सतना 02, आगरमालवा 01, झाबुआ 01, अशोकनगर 01, शाजापुर 01, दतिया 01, छिंदवाड़ा 01, सीहोर 02, उमरिया 01, रतलाम 04, बड़वानी 01 मुरैना 01, राजगढ़ 03, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में 6729 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 3120 है, जिनका उपचार जारी है।
अनलॉक के बाद नौ जून तक 76 मौत
प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन अनलॉक के बाद 1 से 9 जून तक यहां कोरोना के 76 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इनमें एक जून को 14, दो जून को 06, तीन जून को 07, चार जून को 06, पांच जून को 07, आठ जून को 02 और नौ जून को 06 मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें