अप्रैल,24,2024
spot_img

भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत करेंगी बेटियां, चलेगा सेल्फी विद डॉटर व बेटियों की नेमप्लेट अभियान

spot_img
spot_img
spot_img
हरियाणा से चला अभियान अब पड़ोसी देश की बेटियों के चेहरे पर लाएंगे मुस्कान और दिलांएगे सम्मान
चंडीगढ़। हरियाणा में जींद जिला के छोटे से गांव बीबीपुर से सुनील जागलान के वर्ष 2015 में शुरू किए दो अभियान सेल्फी विद डॉटर और बेटियों की नेमप्लेट अब पड़ोसी देश नेपाल में न केवल बेटियों के चेहरे पर मुस्कान एवं सम्मान दिलाएगा बल्कि बेटियां ही दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सेतु का काम करेंगी।
नेपाल इंटरनेट फांउडेशन के अध्यक्ष बिक्रम श्रेष्ठा ने सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन के साथ हाथ मिलाकर भारत के दोनों अभियानों को अपने देश में शुरू करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेल्फ़ी विद् डॉटर अभियान की तारीफ न केवल अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कर चुके हैं बल्कि प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरे के दौरान भी इस अभियान का उल्लेख किया था। सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन द्वारा चलाया गया सेल्फी विद डॉटर तथा बेटियों की नेम प्लेट अभियान को नेपाल में लागू करने वाले बिक्रम श्रेष्ठा को इस बारे में इंटरनेट के माध्यम से ही पता चला। हरियाणा के एक छोटे से गांव से शुरू हुआ अभियान जिस तरह से देश-विदेश में प्रचारित हुआ है। उसी के आधार पर उन्होंने इसे नेपाल में शुरू करने का फैसला किया है।
सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन के अध्यक्ष सुनील जागलान के अनुसार नेपाल में यह अभियान दोनों संस्थाओं द्वारा मिलकर चलाया जाएगा।Indo-nepal joint compaign selfie with daughter
बिक्रम निष्ठा ने अधिकारिक रूप से इन अभियानों के संबंध में परिपत्र सौंपकर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि बेटियों के नाम नेमप्लेट अभियान के तहत अब तक 15 हजार नेमप्लेट लगाई जा चुकी हैं। इकोनॉमिक सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट व अन्तरराष्ट्रीय ओईसीडी एजेंसी ने सेल्फ़ी विद डॉटर को इस देश का बेहद प्रभावशाली अभियान बताया है।
जागलान ने बताया कि इस अभियान को शुरू करने के लिए जल्द ही नेपाल का दौरा किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब बेटियां न केवल दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी बल्कि यह हरियाणा के लिए भी फक्र की बात होगी कि यहां के गांव से शुरू हुआ अभियान पड़ोसी देश में भी पहुंचेगा।Indo-nepal joint compaign selfie with daughter
यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें