अप्रैल,26,2024
spot_img

India vs WI: टीम इंडिया के नाम सीरीज, बाउंड्री गेम भी जीता भारत, HIT MAN की वाह

spot_img
spot_img
spot_img

India vs WI: टीम इंडिया के नाम सीरीज, बाउंड्री गेम भी जीता भारत, HIT MAN की वाहशानदार बैटिंग के दमपर टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 67 रन से हराकर तीसरा T20Iटी20 मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की ओर से रोहित शर्मा, केएल राहुल व कप्तान विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी जमाईं। वहीं, रोहित शर्मा के इस कैलैंडर ईयर में 43 मैचों में 2113 रन (सभी फॉर्मेट में) हो गए हैं।

देखा जाए तो सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली (40 मैच में 2296 रन) ही उनसे आगे हैं। T20 टी-20 फॉर्मेट में रोहित को यूं ही नहीं सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है। वह भारत के लिए टी-20 इंटरनैशनल में रेकॉर्ड 4 सेंचुरी जड़ चुके हैं। उन्होंने 22 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी, जो साउथ अफ्रीका डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से वर्ल्ड रेकॉर्ड है।


India vs WI: टीम इंडिया के नाम सीरीज, बाउंड्री गेम भी जीता भारत, HIT MAN की वाह

इस मैच से पहले 2019 में 13 मैचों में रोहित ने 25 की औसत से 325 रन बनाए थे, जिसमें 3 हाफ सेंचुरी थी। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो औसत के मामले में यह पिछले 6 वर्षों में रोहित का सबसे खराब प्रदर्शन था। उनकी पिछली मैच विनिंग पारी 7 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में आई थी, जि उन्होंने 85 रन ठोके थे। इसके बाद से उन्होंने 2, 6, 21, 8 और 15 रन ही बनाए थे।यही नहीं, अगर रेकॉर्ड गिनाने लगेंगे तो लिस्ट छोटी पड़ जाएगी। रोहित व केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई, जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले शिखर धवन और ऋषभ पंत के बीच 11 नवंबर 2018 को 130 रनों की साझेदारी का रेकॉर्ड था। फटाफट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अब रोहित और विराट के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है। रोहित ने 104 मैचों में 32.10 की औसत से 2633 रन बनाए हैं, जबकि यहां तक पहुंचने के लिए रोहित ने 75 मैच खेले और उनका औसत 52.66 का है।

मुंबई, देशज न्यूज। भारत ने तीसरा और निर्णायक टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को 67 रन से जीता।भारत ने तीसरे टी20 मैच में 3 विकेट पर 240 रन बनाए जिसमें कुल 16 छक्के लगे और 19 चौके जड़े गए। सबसे ज्यादा 7 छक्के जहां कप्तान विराट कोहली ने लगाए तो वहीं, सबसे ज्यादा 9 चौके ओपनर लोकेश राहुल ने जड़े।

India vs WI: टीम इंडिया के नाम सीरीज, बाउंड्री गेम भी जीता भारत, HIT MAN की वाह
तीसरे टी20 में भारत के 16 छक्के, 19 चौके

राहुल ने 91 रन, रोहित शर्मा ने 71 रन और कैप्टन कोहली ने नाबाद 70 रन की पारी खेली। वहीं, विंडीज टीम के लिए वानखेड़े में कप्तान पोलार्ड ने 6 छक्के और हेटमेयर ने 5 छक्के लगाए। मेहमान टीम की ओर से कुल 12 चौके और 11 छक्के लगे।

India vs WI: टीम इंडिया के नाम सीरीज, बाउंड्री गेम भी जीता भारत, HIT MAN की वाह
भारत-वेस्टदंडीज आखिरी व फाइनल मैच में बाउंड्री-गेम भी जीता भारत

कायरन पोलार्ड की कप्तानी में खेलने वाली विंडीज टीम ने 3 मैचों की इस सीरीज में भारत के मुकाबले ज्यादा सिक्स लगाए। वेस्ट इंडीज टीम ने जहां 3 मैचों में कुल 38 छक्के जड़े, भारत ने 33 छक्के लगाए। वेस्ट इंडीज ने पहले टी20 में 15, दूसरे में 12 और तीसरे टी20 में 11 छक्के लगाए। वहीं, मेजबान टीम ने पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में 12, दूसरे में केवल 5 (जो भारत हार गया) और तीसरे और निर्णायक टी20 में 16 छक्के लगाए।India vs WI: टीम इंडिया के नाम सीरीज, बाउंड्री गेम भी जीता भारत, HIT MAN की वाह

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें