अप्रैल,19,2024
spot_img

सोनीपत जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक कैदी की लात घुसों से पीटने के बाद गले में कपड़े का फंदा लगाकर हत्या

spot_img
spot_img

सोनीपत। सोनीपत जेल रविवार को कैदियो के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक कैदी की हत्या कर दी गई जबकि कई अन्य चोटिल हो गए। रविवार को कुछ कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ जिसमें जगबीर नाम के एक हवालाती की लात घुसों से पीटने के बाद उसके गले में फंदा डालकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार  सोनीपत जिला जेल में रविवार को सुबह जब हवालात से कैदियों को कैंटीन में खाना खाने के लिए बाहर निकाला गया तो उस दौरान कुछ कैदियों में झड़प हुई इस दौरान जगबीर नाम के हवालाती को लात घुसों से पीटने के बाद उसके गले में कपड़े का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी गई। सोनीपत जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक कैदी की लात घुसों से पीटने के बाद गले में कपड़े का फंदा लगाकर हत्या

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर वारदात के तथ्यों पर जांच शुरू कर दी है। मौके पर सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक जगबीर जोकि संजय बुटाना के मर्डर केस में भी शामिल था जिसकी 2008 में हत्या कर दी गई थी । जिसकी पूरी तरह जांच की जा रही है। इस घटना ने कुछ सवाल खड़े किये हैं। जिला जेल प्रशासन कर्मचारी कहां थे। यह लापरवाही है या कोई किसी की साजिश का हिस्सा, इसको अंजाम देने के लिए कोई योजना पहले की बनाई गई थी इन सवालों का जवाब पुलिस को खोजना है जांच के बाद इन सवालों का जवाब मिलेगा बाकी कुछ ओर खुलासे होंगे। मृतक जगबीर निवासी गांव कासंडी 20 फरवरी को जेल में लाया गया था। मामला दर्ज किया जाना है जांच के बाद इसका पता चल पाएगा। सोनीपत जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक कैदी की लात घुसों से पीटने के बाद गले में कपड़े का फंदा लगाकर हत्या
यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें