मार्च,29,2024
spot_img

हरियाणा सरकार का ऐलान, 14 अप्रैल को सभी जिलों में होंगे अंबेडकर जयंती कार्यक्रम, सोनीपत के राज्यस्तरीय समारोह में सीएम होंगे मुख्य अतिथि, आंदोलन के नाम पर विरोध करने वालों को कड़ा संदेश देगी सरकार,एक साथ फील्ड में उतरेंगे मनोहर के मंत्री

spot_img
spot_img
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार अंबेडकर जयंती पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन करके विपक्षी दलों के साथ-साथ आंदोलन के नाम पर सरकार का विरोध करने वालों को कड़ा संदेश देने की तैयारी में है। किसान आंदोलन में विरोध के कारण कई कार्यक्रम रद्द करने के बाद अब पहले की तरह मुख्यमंत्री और उनके मंत्री अंबेडकर जयंती के अवसर पर फील्ड में उतर रहे हैं। मंत्री समूह की अनौपचारिक बैठक में हुए फैसले के बाद सरकार ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है।
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री आवास पर हुई मंत्री समूह की अनौपचारिक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद अंबेडकर जयंती पर एक साथ प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों का फैसला किया गया था। इस बैठक के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक को फील्ड में जाते समय सीएम व मंत्रियों को अतिरिक्त सिक्योरिटी कवर देने तथा सीआईडी को सतर्क करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस साल सोनीपत जिला के गांव बड़ोली में अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में हरियाणा के मंत्री मौजूद रहेंगे।
निदेशक अनुसूचति जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में हरियाणा के मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री वुर्चअली कुछ लोगों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे। जहां मंत्री मुख्य अतिथि नहीं होंगे वहां जिला उपायुक्त मुख्य अतिथि होंगे। निदेशक अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिला के विधायकों से बातचीत करके जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित करें।
राज्य सरकार के जारी कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला में, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कैथल में, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी में, कैबिनेट मंत्री अनिल विज अंबाला में, कंवर पाल यमुनानगर में, मूलचंद शर्मा पलवल में, रणजीत सिंह सिरसा में, जेपी दलाल भिवानी में, बनवारी लाल गुरुग्राम में, ओमप्रकाश यादव नारनौल में, कमलेश ढांडा कुरुक्षेत्र में, अनूप धानक हिसार में तथा राज्य मंत्री संदीप सिंह फरीदाबाद में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें