अप्रैल,19,2024
spot_img

वेलेंटाइन-डे के एक दिन पहले परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को प्रेम विवाह की सजा में पीटकर मार डाला, शव को जलाकर सबूत मिटाने की भी कोशिश

spot_img
spot_img
संतकबीरनगर। वेलेंटाइन-डे से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में प्रेमी-प्रेमिका को प्रेम विवाह की सजा के तौर पर पीट-पीटकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं इन तथाकथित मान्यताधारियों ने शव को जलाकर सबूत मिटाने की भी भरपूर कोशिश की है।
शनिवार को संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा गांव के पास कुआनो नदी घाट पर प्रेमी-प्रेमिका के शवों को एक साथ जलाया जा रहा था। पुलिस के आने की सूचना पर परिजन अधजले शव को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला मान रही है।

यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार गौतम के मुताबिक, घनघटा थाना क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव के सागर और कंचन के बीच काफी दिनों से प्रेम सम्‍बन्‍ध चल रहा था। शुक्रवार की शाम कंचन अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी ने कंचन को सिंदूर लगाकर प्रतीकात्मक विवाह कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार प्रेम विवाह की खबर मिलने पर रात में ही प्रेमी-प्रेमिका को परिवारीजनों ने पीट-पीटकर मार डाला। हालांकि कुछ ग्रामीण जहर खा लेने की वजह से मौत होने की बात भी कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार भोर में परिजन शवों को लेकर महुली क्षेत्र के बारीडीहा गांव के पास जंगल में स्थित कुआनो नदी के घाट पर पहुंच गए थे। दोनों शवों को जला रहे थे। वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी थे।

इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। घनघटा और महुली एसओ प्रदीप कुमार सिंह और एसआई राम प्रवेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचने ही वाले थे कि परिवार वालों को पुलिस के आने की भनक लग गई और वे अधजला शव छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने चिता पर जल रहे दोनों शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

बताया जा रहा है कि पुलिसिया कार्रवाई तक शव करीब 90 प्रतिशत तक जल चुके थे। पुलिस के अनुसार इस मामले में गांव के प्रधान प्रतिनिधि के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। चिता जलने के स्‍थान से थोड़ी दूरी पर पुलिस को कुछ चप्‍पलें और अंग वस्‍त्र मिले हैं। घनघटा पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी डॉ. कौस्‍तुभ ने कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होगी। आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें