Begusarai
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के बाद बिहार में लगता देश का सबसे बड़ा मेला, मगर कहां


श्रीकृष्ण के भक्ति रंग में डूबा बेगूसराय, आज से शुुुरू होगा पांच दिवसीय मेला
-
तेघड़ा में गिरिराज सिंह रविवार की शाम करेंगे मेला का उद्घाटन
-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां लगता है मथुरा के बाद सबसे बड़ा मेला
बेगूसराय, देशज टाइमस। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के बाद बेगूसराय में लगने वाले देश के दूसरे सबसे बड़े श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। शुक्रवार की रात ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही पांच दिवसीय मेला शुरू हो जाएगा। शहर में 50 से अधिक जगहों पर प्रतिमा स्थापित की गई हैंं।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पूरा जिला नमो भगवते वासुदेवाय और हरे कृष्णा हरे कृष्णा के साथ कृष्ण भक्ति के रंग में सराबोर है। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये हैं। सबसे बड़े मेला क्षेत्र तेघड़ा से लेकर चकिया तक, जिला मुख्यालय, वन्द्वार, चेरिया वरियारपुर, वीरपुर, लाखो, व सुशील नगर समेत तमाम जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है।

