अप्रैल,27,2024
spot_img

आज तड़के 4.30 बजे खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट,10 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर

spot_img
spot_img
spot_img
गोपेश्वर, 14 मई (हि.स.)। बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए शुक्रवार को चार बजकर 30 मिनट पर खोल दिये जाएंगे। इसे लेकर बदरीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के साथ ही तहसील व नगर पंचायत की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रशासन की अनुमति के बाद कुबेर और उद्धव जी की उत्सव डोलियों, शंकराचार्य गद्दी और गाडू तेल कलश के साथ रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी व अन्य लोग धाम में पहुंच गये हैं। बदरीनाथ धाम को दस कुंतल फूलों से सजाया गया है।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को पूजा-अर्चना के बाद योगध्यान बदरी मंदिर से भगवान उद्धव व कुबेर जी की विग्रह डोलियों के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ गाडू तेल कलश रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी व धर्माधिकारी भुवन उनियाल के नेतृत्व में बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन की ओर लगाई गई पाबंदियों के चलते धाम के बाजार सूने पड़े हुए हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें