अप्रैल,26,2024
spot_img

गुमनामी के अंधेरे में मूक-बधिर दिव्यांग रामलगन के कैनवास की कहानी अब दिखेगी पर्दे पर

spot_img
spot_img
spot_img
बेगूसराय, देशज टाइम्स। इस खूबसूरत जिंदगी के कैनवास पर जहां एक ओर मिट्टी की खुशबू से सरोबार खुशी के रंग बिखरे पड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ इन्हीं मिट्टियों के समायोजन से तैयार कलाकृतियों से एक काली छाया भी परिलक्षित हो रही है। जब जज्बा हो कुछ कर गुजरने की तो मंजिल दूर होते हुए भी पास नजर आने लगती है। ऐसी ही एक कहानी है बेगूसराय जिले के बखरी से सटे महादलित और अति पिछड़ा मुहल्ला सिमाना के रहने वाले दिव्यांग रामलगन की। जो कि विपरीत परिस्थितियों में भी अपने शौक को जिन्दा रख उसे एक नया आयाम देने में जुटे हुए हैं। अभी तक गुमनामी के अंधेरे में कैद रामलगन की जिंदगी में अब उजाला आने वाला है।
उसके कला की विलक्षण प्रतिभा को देख विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर दो घुमक्कड़ के नाम से गूगल पर चर्चित मनीष गार्गी और आत्मानंद कश्यप डॉक्यूमेंटरी फिल्म बना रहे हैं। इसकी शूटिंग रविवार से ही चल रही है तथा जल्दी ही दुनियाभर में लोग इसे देखेंगे, सुनेंगे और समझेंगे। चंद्रभागा नदी के किनारे स्थित उजान बाबा स्थान की प्राकृतिक छटा में अपनी रचनात्मक कला को मशगुल इन रहकर कला में और निखार लाते रहता है। बगैर किसी प्रशिक्षण के रामलगन मिट्टी और बेकार फेंकी गई चीजों से जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रक, ट्रेन, बाइक, हल, जनरेटर समेत दर्जनों समान काफी कुशलता से बनाते हैं। गीली मिट्टी से बनाकर तैयार की गई मूर्तियां इतनी जीवंत दिखती हैं कि मानो अब वह बोल पड़ेंगी। डॉ. रमण झा ने बताया कि गांव में पगला के नाम से चर्चित रामलगन की विलक्षण प्रतिभा को डॉक्युमेंटरी फिल्म के माध्यम से दुनिया के सामने लाने का एक छोटा प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि दुनिया शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आर्थिक, सामुदायिक और पारिवारिक पिछड़ेपन के बावजूद रामलगन के कलाकारी और कारीगरी का एहसास कर सके।
गुमनामी के अंधेरे में मूक-बधिर दिव्यांग रामलगन के कैनवास की कहानी अब दिखेगी पर्दे पर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें