मार्च,29,2024
spot_img

इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन के लिए भारतीय टीम में बिहार के 10 खिलाड़ी,1 दरभंगा के सोनू 

spot_img
spot_img

भागलपुर, शज न्यूज। भवन मैदान, मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में 22 से 23 दिसम्बर को होने वाली इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिये भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। फाइव्स इवेंट के लिये 20 सदस्यीय एवं युगल इवेंट के लिए 6 सदस्यीय बालक व बालिका खिलाड़ियों की टीम में 6 बालक और 4 बालिकाओं का चयन किया गया है। मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) के डॉ. अमित कुमार को भारतीय बालक बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षक बनाया गया है।

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव सह बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया, फाइव्स इवेंट के बालक वर्ग में बिहार के सुधांशु कुमार (पटना), अंकित कुमार शर्मा (नवगछिया) सुमित कुमार, रवि कुशवाहा (सीवान) च युगल इवेंट में सोनू कुमार बैठा (दरभंगा), राहुल कुमार (बेगूसराय) का चयन किया गया है। जबकि बालिका वर्ग के फाइव्स इवेंट में संगीता कुमारी, तुलसी कुमारी (पूर्वी चम्पारण), अन्नु कुमारी (सीवान) एवं युगल इवेंट में सिमरन कुमारी (सीवान) का चयन भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम में किया गया है।

उन्होंने बताया, बिहार के चयनित सभी खिलाड़ियों को 22 दिसम्बर को पूर्वाहन 9 बजे तक मोतिहारी में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। इस दो दिवसीय इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन श्रृंखला में 30 सदस्यीय भारतीय टीम दोनों इवेंट में सहभागिता करेगी। शंकर ने यह भी बताया कि पटना के सुधांशु कुमार बालक वर्ग का एवं बालिका वर्ग में मोतिहारी की संगीता कुमारी को कप्तान बनाया गया है। बिहार के खिलाड़ियों के चयन होने पर राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रो. नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष व विधायक समीर कुमार महासेठ, उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार मंडल, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता आदि ने खिलाड़ियों का बधाई दी है।

इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन के लिए भारतीय टीम में बिहार के 10 खिलाड़ी,1 दरभंगा के सोनू 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें