मार्च,29,2024
spot_img

बगहा में आदमखोर-खूंखार बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग का रेस्क्यू, तीन ड्रोन कैमरे 24 घंटे से बाघ को कर रहे लोकेट

spot_img
spot_img
बगहा। पश्चिम चम्पारण जिले के मंगुराहा वन क्षेत्र के परसौनी गांव में खूंखार बाघ को पकड़ने के लिए पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू चल रहा है। बाघ की निगरानी के लिए तीन ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। जिससे बाघ को लोकेट कर लिया गया है।
बाघ वन क्षेत्र में प्रवेश कर गया है,उसके जख्मी होने की संभावना है, जिस एरिया में बाघ है, उसके आसपास तीन पिंजरे और एक दर्जन ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, पिंजरे में बाघ को कैद करने का प्रयास Adamkhor ,tiger rescue, three drone camera चल रहा है। हालांकि अभी तक बाघ पिंजरे के इर्द-गिर्द भी नहीं आया है,2 लोगों को मार चुका है।
जानकारी के अनुसार, मंगुराहां वन प्रक्षेत्र से सटे परसौनी गांव के सरेह में 12 फरवरी की रात बाघ ने किसान दंपति रिखिया देवी और अकलू महतो पर हमला कर दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी,जबकि एक अन्य किसान सोखा मांझी गंभीर रूप में जख्मी हो गया था, जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, जबकि इलाके में बाघ Adamkhor ,tiger rescue, three drone camera पिछले एक सप्ताह से घूम रहा था, लेकिन इसको लेकर वन विभाग संजिदा नहीं था,अब जब बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है।
वीटीआर के क्षेत्र निदेशक एचके राय ने बताया कि बाघ जंगल में प्रवेश कर गया है, लेकिन वह बार-बार रिहायशी क्षेत्र में आ-जा रहा है।बाघ के जख्मी होने की संभावना है, इसलिए पटना से विशेषज्ञ Adamkhor ,tiger rescue, three drone camera चिकित्सक बुलाए गए हैं, बाघ को पिंजरे में कैद कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चार ट्रैंक्यूलाइजर गन लेकर रेस्क्यू टीम मुस्तैद है। आवश्यकता पड़ने पर बाघ को ट्रैंक्यूलाइजर गन से फायर कर बेहोश भी किया जा सकता है। बाघ को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित 60 टाइगर ट्रैकर को Adamkhor ,tiger rescue, three drone camera लगाया है। इसके अलावा विभाग के एक दर्जन वन अधिकारियों की भी मौजूदगी में रेस्क्यू चल रहा है।
यह भी पढ़ें:  Jammu-Kashmir Accident News | Bihar News | जम्मू-कश्मीर 300 फीट गहरी खाई में गिरी कैब, बिहार के 9 मजदूरों समेत 10 लोगों की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें