अप्रैल,16,2024
spot_img

Singhu border-किसान आंदोलन-सिंघु बॉर्डर पर धरनारत किसान की मौत

spot_img
spot_img

चंडीगढ़, देशज न्यूज । केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बार्डर पर किसानों की मोर्चाबंदी मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रही। इससे पहले सोमवार की रात्रि सिंघु बार्डर पर धरनारत एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

सिंघु बार्डर पर किसान की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक किसान की पहचान अजय मोर (32) पुत्र ईश्वर मोर निवासी बरोदा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने मौत का कारण ठंड लगना बताया है लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। अजय के परिवार में तीन बेटियां हैं।

वह खुद पेशे से किसान था और करीब एक एकड़ जमीन है। अजय कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई दिनों से सिंघु बार्डर पर चले रहे किसान आंदोलन में डटा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पिछले सप्ताह सिंघु बार्डर पर चल रहे धरने में शामिल होकर वापस लौट रहे पंजाब के एक किसान की कुरुक्षेत्र के नजदीक सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें