अप्रैल,19,2024
spot_img

बिहार के भागलपुर से तस्करी के लिए बंदूक लेकर कोलकाता पहुंचे शाहरुख व रोशनी समेत तीन गिरफ्तार, चार 9 एमएम इंप्रोवाइज्ड पिस्टल, बारह मैगजीन, दो नाइन एमएम पिस्टल बरामद

spot_img
spot_img

कोलकाता, देशज न्यूज। बिहार से बंदूक और गोलियां लेकर  कोलकाता पहुंचे दो हथियार तस्करों समेत तीन लोगों को कोलकाता पुलिस की एंटी रावडी स्क्वाड (एआरएस) टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान  शाहरुख मिस्त्री (23) और यासमीन बेगम (37) के तौर पर हुई है। शाहरुख उत्तर 24 परगना के बसीरहाट का रहने वाला है जबकि यासमीन उर्फ रोशनी दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर की निवासी है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | पहुंचे BDO, गायघाट पुलिस की अन्याय पर मरहम कब!...Indefinite Fast Continues

 

इनकी गिरफ्तारी के बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने शनिवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हथियार तस्करी की पुख्ता सूचना पुलिस की खुफिया टीम को पहले ही मिल गयी थी। इसके बाद मैदान थाना क्षेत्र के ईडेन गार्डन स्टेडियम के टिकट काउंटर के पास नजर रखी गई थी। बिहार के भागलपुर से तस्करी के लिए बंदूक लेकर कोलकाता पहुंचे शाहरुख व रोशनी समेत तीन गिरफ्तार, चार 9 एमएम इंप्रोवाइज्ड पिस्टल, बारह मैगजीन, दो नाइन एमएम पिस्टल बरामद

 

यह भी पढ़ें:  School News | Bihar News | गर्मी की थपेड़ों से School की Timing Changed...अब Private और Government Schools में 10th तक की कक्षा सुबह 11:30 तक ही

शुक्रवार को जैसे ही शाहरुख व रोशनी पहुंचे, उन्हें घेरकर धर दबोचा गया। रोशनी के पास से चार 9 एमएम इंप्रोवाइज्ड पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद हुई जबकि शाहरुख के पास से दो नाइन एमएम पिस्टल पिस्टल और चार मैगजीन ज़ब्त की गयी है। दोनों से पूछताछ में पताबिहार के भागलपुर से तस्करी के लिए बंदूक लेकर कोलकाता पहुंचे शाहरुख व रोशनी समेत तीन गिरफ्तार, चार 9 एमएम इंप्रोवाइज्ड पिस्टल, बारह मैगजीन, दो नाइन एमएम पिस्टल बरामद चला कि ये लोग अब्दुल सलीम गाजी उर्फ बबलू के पास इन बंदूकों की तस्करी करने वाले थे। इनकी निशानदेही पर उत्तर 24 परगना के हासनाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले गाजी को भी धर दबोचा गया है।

यह भी पढ़ें:  First Phase Voting | Bihar Lok Sabha Election 2024 Live | नक्सल के 4 गढ़...Aurangabad, Gaya, Nawada और Jamui में, महापर्व का प्रथम दिन....वोट का चोट

 

पता चला है कि शाहरुख और रोशनी भागलपुर से बंदूकों को लेकर आए थे और हथियारों की तस्करी में शामिल रहे हैं। इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।बिहार के भागलपुर से तस्करी के लिए बंदूक लेकर कोलकाता पहुंचे शाहरुख व रोशनी समेत तीन गिरफ्तार, चार 9 एमएम इंप्रोवाइज्ड पिस्टल, बारह मैगजीन, दो नाइन एमएम पिस्टल बरामद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें