अप्रैल,24,2024
spot_img

पाकिस्तान से विस्थापित तीन परिवारों के 11 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार का एक बचा

spot_img
spot_img
spot_img
जोधपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में लोड़ता गांव में पाक विस्थापित परिवारों के 11 लोगों के शव संदिग्ध हालात में अपने झोपें (झोपड़ी) में मिले। कीटनाशक सेवन अथवा छिड़काव की आशंका जताई जा रही है। परिवार का एक सदस्य जीवित बचा है। तीनों परिवार के लोग खेतीबाड़ी करते थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचने के साथ एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। दोपहर तक पुलिस मौके  का बारिकी से निरीक्षण करने में जुटी थी।  (11 people death pak migrants)
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि देचू के लोड़ता गांव में पाक विस्थापित के तीन परिवारों के 11 लोगों के शव उनके झोपें मेंं मिले हैं। इनमें परिवार का केवल एक सदस्य जीवित मिला है जिससे पूछताछ चल रही है। मौत प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होने के साथ वहां पर दवाई की बू आ रही है। (11 people death pak migrants)
पाकिस्तान से विस्थापित तीन परिवारों के 11 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार का एक बचापाकिस्तान से विस्थापित तीन परिवारों के 11 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार का एक बचा

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

अंदेशा है किसी कीटनाशक से इनकी मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। एसपी बारहठ ने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है जो साक्ष्य जुटा रही है। परिवार का एक सदस्य केवलराम पुत्र बुधाराम से पूछताछ की जा रही है।  (11 people death pak migrants)

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात
एसपी ग्रामीण बारहठ ने बताया कि इन परिवारों में 40 साल की लक्ष्मी पुत्री बुधाराम, 75 साल का बुधाराम पुत्र पूनाराम, 70 साल की अंतरा देवी पत्नी बुधाराम, 35 साल का रवि पुत्र बुधाराम, 25 साल की प्रिया पुत्री बुधाराम, 11 साल का दयाल पुत्र के वल राम, 22 साल की सुमन पुत्री बुधाराम, 10 साल का दानिश पुत्र केवलराम, 5 साल की दीया पुत्री केवलराम, 12 साल के नैन पुत्र सुरजाराम, 10 साल का मुगदास पुत्र सुरजाराम की मौत हुई है। परिवार का केवलराम पुत्र बुधाराम जीवित मिला है। इस घटना के बाद गांव भर में सनसनी फ़ैल गई।
दूरदराज से अन्य ग्रामीण भी वहां पर एकत्र हो गए। देचू पुलिस थानाधिकारी हनुमानराम, एएसपी सुनील के. चारण के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है। (11 people death pak migrants)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें