अप्रैल,26,2024
spot_img

20 नवंबर से गुरु का मकर राशि में प्रवेश, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर

spot_img
spot_img
spot_img

देशज टाइम्स आध्यात्मिक डेस्क। 20 नवंबर से गुरुदेव मकर राशि मे प्रवेश करेंगे, गुरुदेव मकर राशि मे प्रवेश करते आगामी 10 अप्रैल तक शनि गुरु की युति मकर राशि मे हो जायेगी, 30 मार्च 2020 को मकर राशि मे गुरु आते ही भारत मे लॉक डाउन की घोषणा हुई थी, वही ग्रह योग फिर आ रहे है,30 मार्च से 20 जून तक यह युति थी इस  समावधि मे ही भारत ने लॉकडोउन् झेला था, वही ग्रह योग फिर आ रहे है, अभी कुछ यूरोप के देशो ने फिर से लॉकडोउन् लगाया है,इसलिए आंशिक तौर पर इस संभावना से इंकार नही किया जा सकता.

*नीच राशि राशि का गुरु और अर्थ व्यवस्था*-

गुरु ग्रह से विश्व स्तर पर शांति और व्यवस्था देखी जाती है, अर्थ व्यवस्था पर इस ग्रह का खास प्रभाव होता है, आकाश मंडल मे इस ग्रह की अच्छी स्थिति विश्व स्तर मे शांति और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है,जब भी यह ग्रह अपनी नीच राशि मे आता है अर्थ व्यवस्था को डगमगाता है, किसी महामारी या प्राकृतिक प्रकोप के कारण संसार मे अव्यवस्था फैलती है, कर्फ्यू, आपात काल जैसी स्थिति बनती है,पिछले 30 मार्च से 20 जून के बीच मे जब गुरु मकर राशि मे शनि के साथ था तब विश्व और भारत मे कितने बुरे हालत थे, देश ये सब देख चुका है,यह स्थिति फिरसे बन रही है.

*मकर राशि मे गुरु जब आयेंगे तब शनि पहले ही विद्यमान रहेंगे, यानी न्यायाधीश, गुरुदेव दोनो एक साथ मकर राशि मे विराजमान रहेंगे.

*शनि और गुरु का साथ भ्रमण*

20  नवंबर से 10 अप्रैल तक आकाश मंडल मे बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है, गुरु अपनी  नीचे राशि जो की शनि देव की स्वराशि है उसमे शनि के साथ बैठेंगे,शनि का एक साथ बैठना विश्व समाज के लिए एक अच्छा संकेत नही है,विश्व के कुछ हिस्सों मे कोरोना तथा आतंकवाद से जुड़ी घटनाओ के कारण आपात काल जैसी स्थिति का योग बन रहा है, कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए विश्व स्तर मे एक साथ युद्ध स्तर मे प्रयास किये जायेंगे.

*आकाशीय युद्ध, आकाश पर प्रभाव दिखाने की होड़ मची हुई थी, चूंकि अब पृथ्वी तत्व का जोर चलेगा, मतलब अब समाज जनता और जमीन से जुड़े मुद्दों पर काम होगा, नीच का गुरु अर्थ व्यबस्था को चौपट करेगा.

*कोरोना वायरस, आतंकवाद तथा पर्यावरण मे हो रहे खतरे को देखते हुए पश्चिम देश युद्ध स्तर मे कोई बड़ी कार्यवाही कर सकते है, कोरोना पूरे विश्व समाज को एकसूत्र मे बांध कर नई सोच को विकसित करेगा.

* सामाजिक आंदोलन क़े योग बनेंगे.

* दक्सिन पश्चिम मे किसी बड़े गठबंधन का योग, कोरोना से निबटने के लिए विश्व स्तर मे संगठन का योग.

*सेना औऱ पुलिस सख्ती से उपद्रवी तत्वो से निपटेंगे.

*लाल औऱ नीली वस्तुओ मे तेजी का योग.

*खाद्य पदार्थो की कीमतों मे आग लगेगी, जमाखोरी,काला बाजारी के योग.

*कीमती धातु महंगी होने के योग.सोने, चांदी मे तेजी के योग.

*दक्सिन पश्चिम मे मिसाइलों क़े विशेष प्रयोग द्बारा युद्ध क़े संकेत.

*कोई घटना बड़े युध्द या आपसी झड़प को दिखाएगी.

*रूस,ईरान,अरब, अमेरिका मे जमीनी युद्ध या शक्ति प्रदर्शन का योग.

*मिसाइल युध्द औऱ अंतरिक्ष मे दबदबे के लिए शक्तिशाली देशो मे होड़ बढ़ेगी.

*दक्सिन पश्चिम मे कही भूकंप, सुनामी और ज्वालामुखी का योग.

*दक्सिनी चीन सागर मे चीन को कठिन चुनोती मिलेगी.

*मेष,सिंह, धनु के लिए मान सम्मान और धन वृद्धि और राज्य से लाभ का योग, गुरुओं की कृपा मिलेगी.

*वृश्चिक और धनु राशि वालो को धन देने वाला रहेगा.

*मीन और धनु राशि वालो के लिए सर्वश्रेष्ठ.

*वृषभ और मकर वालो के लिए भाग्यवर्धक् बुरे समय का खात्मा.

*मिथुन राशि वालो क़े लिए मिलाजुला रहेगा.

*मेष राशि

इस राशि के जातकों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन शानदार औऱ भाग्यवर्धक रहेगा. इस राशि के जातकों को अपने साहस और पराक्रम से कार्य करने होंगे तभी कामयाबी मिलेगी, भूमी भवन  बंधु-बांधवों से जुड़े कार्यों मे सफलता का योग,वरिष्ठ लोगो से मदद मिलेगी,गुरुजनों की विशेष कृपा होगी, राज्य से जुड़े कार्यों मे सफलता का योग.

*वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को गुरु के गोचर के गोचर भाग्यवर्धक रहेगा, कार्यो मे आने वाली रुकावटें खत्म होगी,  इस राशि के लिए लंबे समय से आ रहा खराब समय समाप्त होगा.

*मिथुन राशि

आपके लिए यह गोचर मिश्रित फलकारक होगा. इस दौरान आपको व्यापार मे थोड़ी दिक्कत हो सकती है.  मीठे शब्दों के कारण कोई विशेष कार्य हो सकता है, रिश्तेदारों से लाभ हो सकता है, जीवनसाथी औऱ व्यापार से जुड़े सहयोगियो के साथ क्रोध औऱ उग्रता से बचें.

*कर्क राशि

इस राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर शुभ  रहेगा. यह आपके धन में वृद्धि ला सकता है जो की आपके व्यापार को प्रभावित करेगा. सुख की वृद्धि के साथ-साथ आपको धन लाभ भी हो सकती है. शत्रुओं के कारण कोई कार्य होगा, विदेश से मदद मिलेगी.

*सिंह राशि

भूमि भवन से जुड़े कार्य से धन लाभ के योग,इस राशि वाले जातकों को गुरु के गोचर अनुसार धनलाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी वहीं आपकी शुभ कार्यों में रुचि बढ़ेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. संतान सुख प्राप्त हो सकता है,नौकरी मे अधिकार औऱ बल की वृद्धि होगी,शिक्षा,संतान औऱ मित्रो से विशेष लाभ होगा, शत्रु परास्त होंगे, मुकदमो मे जीत मिलेगी.

*कन्या राशि

इस राशि वाले को वाहन, मकान औऱ सामाजिक कार्यों मे सावधानी रखनी पड़ेगी,अग्नि, बिजली से क्षति औऱ नुकसान का योग,इससे बचें,क्रोध के कारण होने वाले झगड़ों औऱ विवादो से दूर रहे.

*तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए गुरु का गोचर  विशेष फल  प्रदान करेगा. इस गोचर के अनुसार आपके सभी कार्यों में विघ्न दूर होंगे यात्राएं लाभ देंगी आपके लिए फलदायक हो सकती है, भूमि, भवन, वाहन से लाभ.

*वश्चिक राशि

इस राशि वाले जातकों के लिए गुरु का गोचर के दौरान भाग्यवर्धक् लाभ का योग,आपको आर्थिक क्षेत्र मे विशेष सफलता का योग, विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी. शिक्षा से जुड़े जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा.

*धनु राशि

इस राशि वाले जातकों को लिए अत्यंत शुभ समय,धन मान सम्मान मे वृद्धि का योग, शिक्षा,धर्म से जुड़े कार्यो मे विशेष सफलता का योग, इस दौरान आपकी मित्रों व संबंधियों से मदद मिल सकती है. व्यवसाय व नौकरी मे  पदोन्नति व मान सम्मान का योग, आर्थिक योग विशेष रूप से लाभ देंगे.

*मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों की को गुरु के गोचर से विशेष लाभ देगा,मकान, वाहन, भवन आदि से जुड़े कार्यों मे विशेष सफलता का योग,,लड़ाई मुकदमो,अग्नि,विद्युत से जुड़े कार्यो मे विजय प्राप्त होगी, अहंकार से बचें.

*कुंभ राशि

आपकी राशि वाले जातक इस समय विशेष सावधानी रखें,गुरु का गोचर आपके लिए  तकलीफ दायक हो सकता है,जिसके कारण आपको शरीर से जुड़ी तकलीफ के योग बनेंगे, मित्रोँ से मदद मिलेगी,वाक् चातुर्य से कार्यों में लाभ होगा,धनलाभ के खास योग, अत्यधिक भाग दौड़ से बचे, उग्रता बिल्कुल न रखेरखे, खुद को शांत रखे.

*मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों को गुरु का गोचर नौकरी औऱ कर्मक्षेत्र मे मान सम्मान औऱ पदोन्नति का कारण बनेगा

भूमि से लाभ का योग, धनयोग प्रबल है, शुभ समय का लाभ उठावे.

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें