मार्च,28,2024
spot_img

अमिताभ ने गुरु पूर्णिमा पर लिखा, चरण स्पर्श, शत शत नमन, गुरु देव गुरु परम, पढ़िए पूरी खबर

spot_img
spot_img

अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, शेयर की पिता की तस्वीर

मुंबई, देशज न्यूज।  महानायक अमिताभ बच्चन Amitabh bacchhan  ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। Amitabh bacchhan  उन्होंने लिखा-‘कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और। हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर।’ इसके साथ ही बिग बी ने आगे लिखा गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरु देव गुरु परम .. परम पूज्य बाबू जी।

उन्होंने आगे हिंदी में अनुवाद करते हुए लिखा, कबीरदास जी ने सत्य ही कहा है कि यदि परमात्मा रूठ जाए तो गुरु का आश्रय रहता है परंतु गुरु के उपरांत कोई ठौर नहीं रहता। गुरु के बिना ज्ञान नहीं-ज्ञान के बिना संस्कृति नहीं। संस्कृति के बिना संस्कार नहीं-संस्कार के बिना आचरण नहीं।
आचरण के बिना आदर नहीं-आदर के बिना मनुष्यता नहीं। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं!!! आज गुरु पूर्णिमा पर मेरे गुरु जी के चरणों में भी कोटि-कोटि नमन।
अमिताभ ने गुरु पूर्णिमा पर लिखा, चरण स्पर्श, शत शत नमन, गुरु देव गुरु परम, पढ़िए पूरी खबर
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन Amitabh bacchhan लगातार अपने फैंस को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। बिग बी ने हाल में दिलचस्प अंदाज में  फैंस से मास्क पहनने की अपील है। शनिवार को बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसका कैप्शन ‘कानों पे जिम्मेदारी’ था।
अमिताभ बच्चन Amitabh bacchhan ने वीडियो शेयर कर हिंदी और इंग्लिश में लिखा था-‘देवियों और सज्जनों, लेडीज एंड जेंटलमैन, ख्वातीन-ओ-हजरात, जिम्मेदारी कानों की अपनी, सुन लीजिए बात, सुन लेंगे ये बात तो हमारी लाज बनी रह जाएगी, नहीं तो कमला, विमला हमका दौड़-दौड़कर फटकाएंगी।’ यह आर्टिस्टिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। नए अभियान ‘कानों पे जिम्मेदारी’ का उद्देश्य लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें