अप्रैल,26,2024
spot_img

सीबीएसई ने कहा, 12वीं की बची हुई परीक्षा पर कल शाम तक लेंगे फैसला

spot_img
spot_img
spot_img
नई दिल्ली,देशज न्यूज। केंद्र सरकार और सीबीएसई ने कहा है कि 12वीं की बची हुई परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने के मामले पर वे कल शाम तक फैसला ले लेंगे। इस बात की सूचना आज केंद्र सरकार और सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट SC defers plea of some guardians against 12th exam को दी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई 25 जून तक के लिए टाल दिया। मामले की अगली सुनवाई 25 जून को होगी।
सुनवाई के दौरान आईसीएसई ने कोर्ट को बताया कि वो भी सीबीएसई के मुताबिक ही फैसला लेगा। पिछले 17 जून को कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई को नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से कहा था कि वह अभिभावकों द्वारा की गई मांग पर विचार कर अपना जवाब कोर्ट के समक्ष दायर करे।
यह याचिका चार अभिभावकों अमित बाथला, चारु सिंह, पूनम सिंगला और सुनीता ने दायर की है। इन अभिभावकों के बच्चे 12वीं कक्षा के छात्र हैं। याचिका में सीबीएसई के पिछले 18 मई को बची हुई परीक्षा के नये शेड्यूल को चुनौती दी है।
याचिका में कहा गया है कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट पूर्व की परीक्षा और उसके औसत आधार पर जारी किया जाए। याचिका में कहा गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और ऐसे में छात्रों को परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रो पर बुलाना काफी जोखिम भरा है।
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यहां तक कि आईआईटी ने भी अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं यहां तक की फाईनल ईयर की परीक्षाएं भी। कुछ राज्यों ने युनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें