अप्रैल,26,2024
spot_img

रेलवे ने 230 स्पेशल ट्रेनों के लिए बहाल की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए लॉकडाउन में शुरू की गई 230 स्पेशल ट्रेनों के लिए सोमवार से तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा को बहाल Railway open tatkaal quota for special trains कर दिया।

 भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और स्टेशनों पर आरक्षण केन्द्रों से स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल कोटा से टिकट आरक्षित कराया जा सकेगा। आज से 30 जून से चलने वाली ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से एसी क्लास की बुकिंग होगी और 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग शुरू होगी।
 रेलवे 12 मई से राजधानी रूटों पर 15 जोड़ी अर्थात 30 रेलगाड़ियां और एक जून से 100 जोड़ी अर्थात 200 मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। यह सुविधा केवल इन ट्रेनों के लिए ही मान्य Railway open tatkaal quota for special trains होगी।
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी एम सुतार ने ट्वीट कर बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग 29 जून 2020 से शुरू हो जाएगी। इन ट्रेनों की यात्रा 30 जून से शुरू होगी। यानी आज उन स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो कल (30 जून) से चलेंगी। जो यात्री तत्काल टिकट लेकर यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें एसी क्लास के लिए यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे के बाद टिकट बुक करना होगा।
यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से भी टिकट बुक कर सकते हैं। तत्काल टिकट के तहत बुक किए गए टिकट सामान्य टिकट की तुलना में महंगा होता है।
रेलवे ने पहले ही अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) को 30 दिन से बढ़ाकर अधिकतम 120 दिन कर दिया है। तत्काल टिकटों की बुकिंग अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के साथ ही रेलवे स्टेशन पर बने आरक्षण काउंटरों, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम और जन सुविधा केंद्रों से भी हो सकेगी।
रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि 30 स्पेशल राजधानी और 200 स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षण नियमों को संशोधित किया गया था।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें