अप्रैल,19,2024
spot_img

इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा,दिल्ली दूतावास के बाहर ब्लास्ट ‘Terrorist Attack’, दो संदिग्धों के साथ मिले अहम सुराग, एक लिफाफा और जला दुपट्‌टा भी बरामद जानिए उसपर क्या लिखा है…

spot_img
spot_img

 नई दिल्ली,देशज न्यूज। देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास  के पास हुए धमाके की जांच के दौरान पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस  को धमाके के बाद घटनास्थल पर जाने वाले दो संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है। इसके अलावा मौके से एक लिफाफा भी बरामद हुआ है, जिसमें इजरायल के बारे में लिखा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने धमाके वाली जगह से एक जला हुआ दुप्पटा और लिफाफा भी बरामद किया है। इसकी जांच की जा रही है. बरामद हुए लिफाफे में इजरायल के बारे में लिखा हुआ है

जानकारी के अनुसार, एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर शुक्रवार शाम हुए ब्लास्ट के मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में इरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है। इसके अलावा वहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनसे खुलासा हुआ है कि कैब से आये दो युवकों ने यहां पर बम रखा था। पुलिस टीम ने कैब चालक से पूछताछ भी की है। इसे लेकर आगे जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को मौके से एक पत्र मिला था जो इजराइल के एंबेसडर को लिखा गया था।

उक्त पत्र में धमकी दी गई है और इस ब्लास्ट को महज एक ट्रेलर बताया गया है। इसमें दो इरानी शहीदों के नाम लिखे गए हैं जिनमें कासिम सुलेमानी का नाम है जो ईरान का जनरल था। जनवरी 2020 में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में उसे मार दिया था। वहीं दूसरा नाम मोहसिन फखरिज़्देह का है जो इरान का बड़ा न्यूक्लियर साइंटिस्ट था। बीते साल नवंबर में उसकी हत्या कर दी गई थी। इस पत्र में मिली धमकी के बाद इजरायल दूतावास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

इस बीच इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके को आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि धमाका करने वालों का पता लगाया जा रहा है। धमाके का निशाना इजरायली दूतावास था।

दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्लास्ट के बाद दो संदिग्ध घटनास्थल पर कैब से उतरकर गए थे। दिल्ली पुलिस ने उस कैब की पहचान कर ली है। पुलिस इस वक्त उस कैब ड्राइवर से पूछताछ करके दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें