मार्च,29,2024
spot_img

महबूबा का BJP पर हमला, पूछा- अगर हर भारतीय आतंकवादी तो इस देश में ‘हिंदुस्तानी’ कौन?

spot_img
spot_img

नई दिल्ली,देशज न्यूज। जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के इतिहास में हुए सबसे बड़े रोशनी एक्ट भूमि घोटाले को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोशनी (Roshni) एक योजना थी, लेकिन इसे अब एक घोटाला बना दिया गया है। इसके साथ ही मुफ्ती ने रविवार को कई मुद्दों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर जोरदार हमला बोला।

PAGD के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘जब से हमने डीडीसी चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, तब से जम्मू-कश्मीर में हमें और अधिक प्रताड़ित किया जा रहा है। पीएजीडी के उम्मीदवारों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अगर वे प्रचार की अनुमति नहीं देते हैं तो हमारे उम्मीदवार चुनाव कैसे लड़ पाएंगे?

पूरे मुल्क में इस वक्त अंधा कानून
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले एक-डेढ़ साल से जो ज्यादतियां हो रही थीं उनको और बढ़ाया गया। पूरे मुल्क में इस वक्त अंधा कानून चल रहा है, इनके पास सबसे बड़ा हथियार यूएपीए बन गया है।’ मुफ्ती ने आगे कहा कि जब से उन्होंने (बीजेपी) सरकार संभाली है तब से मुल्क के टुकड़े करने के सिवा कुछ नहीं कर रहे हैं।

इस देश में ‘हिंदुस्तानी’ कौन?- मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे (बीजेपी) मुसलमानों को ‘पाकिस्तानी’, सरदारों को ‘खालिस्तानी’, सामाजिक कार्यकर्ताओं को ‘अर्बन नक्सल’ और छात्रों को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ और ‘देशद्रोही’ कहते हैं। ऐसे में मुझे यह समझ नहीं आता कि अगर हर कोई आतंकवादी और देश विरोधी है, तो इस देश में ‘हिंदुस्तानी’ कौन है? केवल बीजेपी के कार्यकर्ता?’

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें