मार्च,29,2024
spot_img

Paytm यूजर्स खुशखबरी! कारोबारियों को वॉलेट,UPI, RuPay से भुगतान लेने पर नहीं लगेगा शुल्क

spot_img
spot_img

नई दिल्‍ली, देशज न्यूज। फाइनेंशियल टेक्‍नोलॉजी कंपनी पेटीएम (Paytm) ने कारोबारियों के लिए खास तोहफा दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet), यूपीआई (UPI Apps) या रूपे कार्ड (RuPay Cards) से भुगतान लेने पर कारोबारियों (Merchants) को किसी तरह का शुल्‍क नहीं (No Charge) देना होगा।

इसके लिए भुगतान लेने की कोई सीमा भी तय (Unlimited Payment) नहीं की गई है। आसान शब्‍दों में समझें तो अब पेटीएम का इस्‍तेमाल करने वाले कारोबारी कितना भी भुगतान बिना किसी चार्ज के ले सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, इससे कारोबारियों को सालाना 600 करोड़ रुपये का सीधा फायदा होगा। इससे व्‍यापारियों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पर्याप्‍त पूंजी (Adequate Liquidity) भी उपलब्‍ध होगी।

बिना चार्ज भुगतान के लिए ऑल इन वन क्‍यूआर को करें अपडेट
कारोबारियों को बिना चार्ज भुगतान लेने के लिए पेटीएम ऑल इन वन क्‍यूआर (QR) में अपग्रेड करना होगा. पेटीएम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ऑल इन वन क्‍यूआर में एक ही जगह पर कारोबारी भुगतान ले सकेंगे। इसके साथ यहां रिवॉर्ड प्वॉइंट्स कमाने का मौका और ऑफर भी मिलेंगे. पेटीएम ने कहा है कि उनका लक्ष्य 1.7 करोड़ कारोबारियों को फायदा पहुंचाना है।

ये व्‍यापारी अपने सभी डिजिटल भुगतान पर शून्‍य फीसदी शुल्क का फायदा अपने बैंक अकाउंट्स के साथ सीधे सेटेलमेंट के साथ ले सकेंगे. गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने कहा था कि इन कारोबारियों में से 70 फीसदी एक्टिव हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें