अप्रैल,20,2024
spot_img

पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को मिलेगा भारत में नागरिकता, लंबे समय तक के लिए दिए जाएंगें वीजा

spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों Pakistani Hindu refugee delegation met with Union Home Minis के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। शाह ने हिन्दू शरणार्थियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें भारत का वीजा लंबे समय तक के लिए प्रदान करवाया जाएगा, जिससे कि वे देश में बस सकें और नागारिकता दिलाने में तेजी लाई जा सके।

गृहमंत्री शाह Pakistani Hindu refugee delegation met with Union Home Minis से मिलने गए हिन्दू शरणार्थियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया। सिरसा ने शाह से अपील की कि जो परिवार टूरिस्ट, श्रद्धालु और विज़िटर वीज़ा पर भारत आए हैं, उन्हें यहां की नागरिकता दी जाए।

सिरसा ने शाह amit shah meet pakistani hindu को बताया कि तकरीबन 750 हिन्दू मजनू का टीला गुरुद्वारा साहिब के उत्तर में यमुना के किनारे पर टेंटों में रह रहे हैं। यह लोग पड़ोसी मुल्क से भाग कर यहां आए हैं और यहां शरण चाहते हैं, जबकि कई अन्य नई दिल्ली के बाहरी रोहिणी सेक्टर 9 और 11, आदर्श नगर व सिग्नेचर ब्रिज के नज़दीक बसे हुए हैं। गृहमंत्री शाह ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सभी हिन्दू शरणार्थियों को देश की नागरिकता प्रदान की जाएगी और परिवार के मुख्य को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो पूरे परिवार के लिए मान्य व वैध होगा।

यह भी पढ़ें:  DD News Logo | बेशरम रंग...DD News का Logo हुआ केसरिया... भगवा-केसरिया से इश्क पर बवाल

इस मौके पर सिरसा ने शाह amit shah meet pakistani hindu से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की ओर से Pakistani Hindu refugee delegation met with Union Home Minis महसूस की जा रही असुरक्षा की भावना पर भी चर्चा की। उन्होंने amit shah meet pakistani hindu कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

अल्पसंख्यकों की नौजवान बेटियां भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं क्योंकि उन्हें डर है कि वहां कट्टरवादियों द्वारा उन्हें अगवा न कर लिया जाए। वहां हिन्दू व सिख लड़कियों को अगवा करना एक आम बात हो गई है और हर परिवार कट्टरवादियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने से डरता है।

यह भी पढ़ें:  Election Analysis | First Phase Elections में कौन First Division से पास...कौन आर...कौन पार...!

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें