मार्च,29,2024
spot_img

Narender Chanchal:चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…भजन गायक नरेन्द्र चंचल का निधन

spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र चंचल का शुक्रवार दोपहर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। ‘चलो बुलावा आया है’, ‘मां का दिल’ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’,  जैसे प्रसिद्ध भजन गाने वाले चंचल (80) लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले तीन दिनों से दिल्ली (Narender Chanchal-Death) के अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहे चंचल ने दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली।

कई प्रसिद्ध भजनों के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। नरेंद्र चंचल के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड, उनके प्रशंसकों और माता के भक्तों शोक की (Narender Chanchal: Let’s call, Mother has called … Bhajan singer Narendra Chanchal passed away) लहर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र चंचल के निधन पर गहरा शोक जताया है।

 
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र चंचल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा(Narender Chanchal: Let’s call, Mother has called … Bhajan singer Narendra Chanchal passed away) उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल जी के निधन के समाचार दुखद है। उनके दिव्य सूर हमेशा हमारे बीच गूंजते रहेंगे। उनके भजन सदाय हमारी स्मृति में रहेंगे। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एसी प्रार्थना करता हूं। मेरी (Narender Chanchal: Let’s call, Mother has called … Bhajan singer Narendra Chanchal passed away)  संवेदनाएं परिजनों और प्रशंसकों के साथ है।
 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र चंचल जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने (Narender Chanchal: Let’s call, Mother has called … Bhajan singer Narendra Chanchal passed away)  श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
 
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।’ ऐसी मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज के नायक नरेन्द्र चंचल जी को माता ने अपने (Narender Chanchal: Let’s call, Mother has called … Bhajan singer Narendra Chanchal passed away)  पास बुला लिया। वे एक महान गायक के साथ महान व्यक्तित्व के धनी भी थे। माता दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। 
 
प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र चंचल का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनकी उम्र 80 साल थी। बताया जा रहा है वह बीते तीन महीने से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। नरेन्द्र चंचल देवी मां के भक्ति गीतों के लिए जाने-जाते थे। उन्होंने (Narender Chanchal: Let’s call, Mother has called … Bhajan singer Narendra Chanchal passed away)  बॉलीवुड में कई हिट गानों को आवाज दी है। 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें