अप्रैल,26,2024
spot_img

भारत से पड़ोसी मित्र देशों को मिलना शुरू हुई कोविशिल्ड वैक्सीन, मालदीव-भूटान पहुंची खेप

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। भारत ने दुनिया के अन्य देशों में वैक्सीन-मैत्री के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनी कोविशिल्ड वैक्सीन पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिसकी शुरुआत बुधवार को पड़ोसी देश भूटान और मालदीव से हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह भारत की विशेष मित्रता और पड़ोसी प्रथम की (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) नीति को प्रदर्शित करता है।

विदेश मंत्री ने दो ट्वीट कर पड़ोसी देशों को पहुंची कोविशिल्ड की खुराक से जुड़ी पहली खेप की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि मालदीव पहुंची वैक्सीन दोनों देशों की विशेष मैत्री को प्रदर्शित करती है। भूटान पहुंची खेप की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश की पड़ोसी प्रथम की नीति को प्रदर्शित (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) करता है। भारत से पड़ोसी मित्र देशों को मिलना शुरू हुई कोविशिल्ड वैक्सीन, मालदीव-भूटान पहुंची खेप

भारत की ओर से भेजी गई 1 लाख पचास हजार कोविशिल्ड खुराक की पहली खेप सबसे पहले आज दोपहर दो बजे भूटान पहुंची। जहां इसे प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज की मौजूदगी में प्राप्त किया। मालदीव में दोपहर 3 बजे पहुंची एक लाख कोविशिल्ड खुराक की खेप मिलने के बाद वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) मोहम्मद सोलिह ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया।

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर भारत ने दुनिया को वैक्सीन मुहैया कराने का कार्य शुरू कर दिया है। सरकार का कहना है कि इसकी शुरुआत देश अपनी जरूरतों और वैश्विक दायित्वों के बीच संतुलन बनाते हुए पड़ोसी देशों को अनुदान सहायता के रूप में करेगा। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि भारत सरकार (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) को पड़ोसी और प्रमुख भागीदार देशों से भारतीय निर्मित टीकों की आपूर्ति के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता के चलते भारत की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को अनुदान सहायता के तहत बुधवार से आपूर्ति  शुरू की जाएगी। श्रीलंका, अफगानिस्तान (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan)और मॉरीशस के संबंध में भारत अभी आवश्यक नियामक मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है।भारत से पड़ोसी मित्र देशों को मिलना शुरू हुई कोविशिल्ड वैक्सीन, मालदीव-भूटान पहुंची खेप

इसी क्रम में बुधवार को काठमांडू में नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री हृदेश त्रिपाठी और नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। इसमें कहा गया कि भारत नेपाल को कोविशिल्ड की 10 लाख खुराक अनुदान सहायता के तौर पर देगा और यह देश में गुरुवार को पहुंचेगी।

भारत की ओर से भेजी गई 20 लाख कोविशिल्ड खुराक गुरुवार को बांग्लादेश के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। इसके बाद कोविशिल्ड बांग्लादेश के बेमेस्को फार्मा और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच वाणिज्यिक करार के (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) अंतर्गत भेजी जाएंगी।भारत से पड़ोसी मित्र देशों को मिलना शुरू हुई कोविशिल्ड वैक्सीन, मालदीव-भूटान पहुंची खेप

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें