अप्रैल,25,2024
spot_img

रेलवे की 100 से ज्यादा स्टेशनों पर यात्रियों से यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी, बढ़ेगा रेल किराया

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। भारतीय रेलवे यात्रियों से यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब 100 से ज्यादा स्टेशनों पर यात्रियों से यूजर चार्ज वसूले जाएंगे। इतना ही नहीं, रेलवे अब ट्रेन के किराए में भी बढ़ोत्तरी पर विचार कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे नवंबर महीने में 121 स्टेशनों पर यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को भी दोगुना करने पर विचार कर रहा है. बता दें कि देश के अधिकांश स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये है. ऐसे में रेलवे जल्दी ही प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाकर 20 रुपये कर देगा।

10 से 15 प्रतिशत यूजर चार्ज

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ने सितंबर महीने में ही बताया था कि रेलवे स्टेशनों पर अब यूजर चार्ज वसूले जा सकते हैं. उनके मुताबिक, रेलवे यात्रियों से 10 से 15 प्रतिशत स्टेशनों पर यूजर चार्ज वसूलेगा। देशभर में करीब 7000 रेलवे स्टेशन हैं. हालांकि अभी रेलवे केवल 121 स्टेशनों पर ही इस स्कीम की शुरूआत करने जा रहा है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें