Delhi
आर्थिक मंदी की ओर देश, सरकार के जारी आंकड़ों में जुलाई-सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ-7.5%

नई दिल्ली, देशज न्यूज। केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही यानी सितंबर में खत्म तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) सहित देश और विदेश की वित्तीय एजेंसियों ने कोरोना वायरस के असर के चलते सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर नकारात्मक रहने का अनुमान जताया था। मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 3.1 फीसदी थी. इस वजह से वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 4.2 फीसदी रह गई।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी -7.5 फीसदी रही. शुक्रवार शाम सरकार ने जीडीपी के आंकड़े जारी किए. गौरतलब है कि पिछले 40 साल में पहली बार जीडीपी में इतनी कमी आई है जिसके चलते आंकड़ों पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं।
अगर देखा जाए तो पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसद की ऐतिहासिक गिरावट की गई थी। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही यानी सितंबर में खत्म तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी हो गए हैं. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आने लगी है. लेकिन अभी भी देश आर्थिक मंदी की ओर ही है।
Delhi
सोनिया गांधी ने बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी, कहा-टीम ने बढ़ाया भारत का गौरव

नई दिल्ली,देशज न्यूज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत ने मेजबान कंगारू टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत की इस शानदार जीत पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। सोनिया ने बुधवार को (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी सारी बाधाओं के बावजूद टीम के प्रदर्शन ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है।
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा, “प्रिय टीम इंडिया, लाखों भारतीयों की तरह, मैं ब्रिसबेन में आपकी शानदार और ऐतिहासिक जीत पर बहुत गर्वित हूं। आपके शानदार प्रदर्शन ने भारत का मान बढ़ाया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अनुशासित तौर पर शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का जो परिचय दिया है वह काबिलेतारीफ है। आपके (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride एकजुट प्रदर्शन का ही नतीजा है कि टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ब्रिसबेन, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 30 सालों से कोई मैच नहीं हारा वहां पर टीम ने क्वारंटीन रहते हुए और रंग भेद की कठिन परिस्थियों से जूझते हुए जीतने का जो जज्बा दिखाया, उससे आपने पूरे देश की प्रशंसा हासिल की है। इस जीत ने भारत को सम्मान और हमें खुशी दी है। इस कठिन वक्त में हमें इसकी (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride बेहद जरूरत थी।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ इस 4 मैचों की टैस्ट (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया।
Delhi
भारत से पड़ोसी मित्र देशों को मिलना शुरू हुई कोविशिल्ड वैक्सीन, मालदीव-भूटान पहुंची खेप

नई दिल्ली, देशज न्यूज। भारत ने दुनिया के अन्य देशों में वैक्सीन-मैत्री के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनी कोविशिल्ड वैक्सीन पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिसकी शुरुआत बुधवार को पड़ोसी देश भूटान और मालदीव से हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह भारत की विशेष मित्रता और पड़ोसी प्रथम की (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) नीति को प्रदर्शित करता है।
विदेश मंत्री ने दो ट्वीट कर पड़ोसी देशों को पहुंची कोविशिल्ड की खुराक से जुड़ी पहली खेप की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि मालदीव पहुंची वैक्सीन दोनों देशों की विशेष मैत्री को प्रदर्शित करती है। भूटान पहुंची खेप की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश की पड़ोसी प्रथम की नीति को प्रदर्शित (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) करता है।
भारत की ओर से भेजी गई 1 लाख पचास हजार कोविशिल्ड खुराक की पहली खेप सबसे पहले आज दोपहर दो बजे भूटान पहुंची। जहां इसे प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज की मौजूदगी में प्राप्त किया। मालदीव में दोपहर 3 बजे पहुंची एक लाख कोविशिल्ड खुराक की खेप मिलने के बाद वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) मोहम्मद सोलिह ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया।
कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर भारत ने दुनिया को वैक्सीन मुहैया कराने का कार्य शुरू कर दिया है। सरकार का कहना है कि इसकी शुरुआत देश अपनी जरूरतों और वैश्विक दायित्वों के बीच संतुलन बनाते हुए पड़ोसी देशों को अनुदान सहायता के रूप में करेगा। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि भारत सरकार (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) को पड़ोसी और प्रमुख भागीदार देशों से भारतीय निर्मित टीकों की आपूर्ति के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता के चलते भारत की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को अनुदान सहायता के तहत बुधवार से आपूर्ति शुरू की जाएगी। श्रीलंका, अफगानिस्तान (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan)और मॉरीशस के संबंध में भारत अभी आवश्यक नियामक मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को काठमांडू में नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री हृदेश त्रिपाठी और नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। इसमें कहा गया कि भारत नेपाल को कोविशिल्ड की 10 लाख खुराक अनुदान सहायता के तौर पर देगा और यह देश में गुरुवार को पहुंचेगी।
भारत की ओर से भेजी गई 20 लाख कोविशिल्ड खुराक गुरुवार को बांग्लादेश के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। इसके बाद कोविशिल्ड बांग्लादेश के बेमेस्को फार्मा और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच वाणिज्यिक करार के (Kovishield vaccine begins to be received by neighboring friendly countries from India, consignment reached Maldives-Bhutan) अंतर्गत भेजी जाएंगी।
Delhi
लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती होंगे 42वें डिप्टी आर्मी चीफ, उपसेना प्रमुख एसके सैनी होंगे 31 को सेवानिवृत्त



-
Patna3 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Darbhanga6 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Jaley24 hours ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू
-
Darbhanga3 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
Delhi3 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
kusheshwarasthan4 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Darbhanga5 days ago
जय मिथिला आर्ट से संवरेगा दरभंगा, मिथिला पेंटिग से लोगों को मिलेगा रोजगार