अप्रैल,19,2024
spot_img

फारुक अब्दुला ने कहा- जम्मू-कश्मीर के हक में आवाज करते रहेंगे बुलंद

spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में धारा 370 हटाने से नाराज राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती के कल ही विवादित बयान के बाद आज उनके आवास पर बैठक हुई। जिसमें हिस्सा लेने के बाद फारुख अब्दुल्ला ने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर के अवाम के लिए आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी विरोधी है। इसका मतलब यह नहीं कि देशद्रोही हो गए है।

दूसरी तरफ आज पीपल्स अलायंस बैठक हुई। जिसमें फारूक अब्दुल्ला को अध्यक्ष चुना गया। जबकि महबूबा मुफ्ती उपाध्यक्ष रहेगी। इस बैठक में सज्जाद लोन और उमर अब्दुला ने भी हिस्सा लिया। फारुक ने कहा कि संगठन का लक्ष्य सिर्फ लोगों को उसका हक दिलाना है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर बांटने की साजिश हमेशा से नाकाम रहेगी। उधर बिहार चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का जिक्र किया। जिस पर महबूबा प्रतिक्रिया दे रही थी। वहीं कांग्रेस ने महबूबा के बयान को सोची-समझी राजनीति के तहत दिया गया बयान बताकर निंदा की।

इससे पहले कल ही महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि धारा 370 लेकर वे रहेंगी। जब तक फिर से बहाल नहीं हो जाती है. तब तक चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही तिरंगा भी हाथ में लेने से मना कर दिया। जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने जमकर आलोचना की।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें