अप्रैल,26,2024
spot_img

दिवाली-छठ में दरभंगा आने वालों के लिए खुशखबरी, चलेंगी 46 स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा अपडेट

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद रेल यात्रियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इसका एक बड़ा करण त्योहारों का सीजन भी है।

दिवाली और बिहार सहित पूर्वांचल इलाके में मनाए जाने वाले छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की तादाद और बढऩे की उम्मीद है. खासकर बिहार जाने वाले छात्रों की संख्या में अगले कुछ दिनों में तेजी से वृद्धि होगी. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुकी है।

इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर के बीच है। ऐसे में बिहार जाने वाली ट्रेनों की संख्या में बड़ा इजाफा किया गया है. भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार जाने के लिए 46 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. अगर आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आप इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर टिकट बुक करा सकते हैं।

इससे पहले 13 अक्टूबर को भारतीय रेलवे ने 392 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी. ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जा रही हैं. बहरहाल, छठ स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.

यह है 23 जोड़ी ट्रेन

1. 04404/04403 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर-फास्ट स्पेशल
2. 04406/04405 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपर-फास्ट स्पेशल
3. 04408/04407 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल
4. 04092/04091 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल
5. 04030/04029 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली-वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
6. 04410/04409 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
7. 04412/04411 दिल्ली जक्शन-सहरस – दिल्ली जंक्सन -वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
8. 04624/04623 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
9. 02422/02421 जम्मू-अजमेज-जम्मू-जम्मू सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक)
10. 02237/02238 वाराणली-जम्मूतवी-वाराणसी सुपर-फास्ट स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
11. 04041/04042 दिल्ली जक्शन-देहरादून-दिल्ली जक्शन एक्सप्रेस स्पेशल
12. 02231/02232 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ वीकली सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
13. 02448/02447 हजरत निजामुद्दीन-मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपर-फास्ट स्पेशल (दैनिक)
14. 04503/04504 कालका-शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक)
15. 09717/09718 जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में तीन दिन)
16. 04887/04888 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल एक्सप्रेस (दैनिक)
17. 04519/04520 दिल्ली जक्शन-भठिंडा-दिल्ली जक्शन स्पेशल (दैनिक)
18. 02471/02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली जक्शन-श्रीगंगानगर स्पेशल (दैनिक)
19. 09611/09612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल
20. 09613/09614 अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)
21. 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (वीकली)
22. 02530/02529 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में पांच दिन)
23. 02165/02166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में दो दिन).

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें