अप्रैल,20,2024
spot_img

भयावह संकटः देश में कोरोना के नए मामले ढाई लाख के पार, 1501 की मौत, दिल्ली में कोरोना बेकाबू, केजरीवाल ने दिए लॉकडाउन के संकेत

spot_img
spot_img
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आधी रात को पहुंचे एलएनजेपी अस्पताल
दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर मिलेगी
, आवश्यक दवाओं और इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्ती
 
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,47,88,109 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,77,150 तक पहुंच गई है।
रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 18,01,316 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि कोरोना से अबतक 1,28,09,643 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 86.62 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 17 अप्रैल को 15,66,394 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,65,38,416 टेस्ट किए जा चुके हैं।
इधर, राजधानी दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,375 नए केस मिले हैं जबकि 167 संक्रमितों की मौत हुई है। इस समय राजधानी में सक्रिय 69799 मामले हैं जबकि सकारात्मकता दर 24.5 फीसदी है। इन हालातों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माना है कि दिल्ली में ऑक्सीजन और रेमडिसिवर इंजेक्शन की कमी होने लगी है। ऐसी भयावाह स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोबारा लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आधी रात को स्थिति का जायजा लेने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।
 
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज मैंने अधिकारियों के साथ लम्बी परिचर्चा की है। दिल्ली में मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके कारण ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिवीर सभी की कमी होने लगी है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केस 24 हजार से भी ऊपर चले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हेल्थ स्ट्रक्चर की एक सीमा है दिल्ली के अस्पतालों की भी एक सीमा है। जिस तेजी से कोरोना बढ़ रहा है, उससे इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है कि कोरोना संक्रमण का उच्चतम स्तर कहां तक पहुंचेगा। मैंने देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी से भी बात करके जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।
भयावह संकटः देश में कोरोना के नए मामले ढाई लाख के पार, 1501 की मौत, दिल्ली में कोरोना बेकाबू, केजरीवाल ने दिए लॉकडाउन के संकेत
 
मुख्यमंत्री ने इस दौरान दिल्ली की जनता को बधाई दी कि वो कर्फ्यू के नियमों का पालन सही से कर रहे हैं लेकिन इस बीच उन्होंने इशारों-इशारों में ये भी साफ कर दिया कि अगर आगे दिल्ली के हालात ठीक नहीं होते हैं तो हम और कड़े फैसले ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली में कुछ दिनों का लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मुझे पता है कि दिल्ली की जनता हमारे हर फैसले में जैसे साथ देती है, वैसा इस बार भी देगी। 
 
केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने सख्त फरमान जारी किया है, जिससे दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर मिलेगी। मरीजों को जल्द से जल्द इलाज और कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना की जांच रिपोर्ट में देरी नहीं होनी चाहिए। केजरीवाल सरकार की ओर से लैब लिंकिंग को रिवाइज किया जाएगा। यदि कहीं से जांच रिपोर्ट देरी से मिल रही है तो वहां सैंपल कम भेजा जाएगा। सरकार का कहना है कि दिल्ली में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है। दिल्ली में दो प्रकार से टेस्टिंग की जा रही है। रैपिड टेस्टिंग की आधे घंटे में ही रिपोर्ट मिल जाती है। कोरोना के लक्षण होने के बावजूद रैपिड टेस्ट में संक्रमण नहीं पाए जाने पर दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाता है।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर कई अहम बैठकें की जिसमें उन्होंने दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए। बैठक के बाद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की वर्तमान स्थिति को साझा किया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उन दुकानदारों पर कार्रवाई करने को कहा है जो कोरोना से जुड़ी आवश्यक दवाओं और इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने उन लैबों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है जो अपनी क्षमता से ज्यादा सैंपल ले रहे हैं और उसकी रिपोर्ट देने में देरी कर रहे हैं। इस वजह से लोगों के इलाज में देरी हो रही है। 
यह भी पढ़ें:  Election Analysis | First Phase Elections में कौन First Division से पास...कौन आर...कौन पार...!

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें