Delhi
corona update-देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 36,652 नए मामले, 512 लोगों की मौत

देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर 94.28 प्रतिशत
Delhi
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को जून तक मिलेगा नया अध्यक्ष

नई दिल्ली, देशज न्यूज। कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव इसी साल जून माह तक कर लिया जाएगा। यह निर्णय कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया। बताया गया कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद संगठनात्मक (After the assembly elections in five states, Congress will get a new president by June) चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष का भी चयन होगा।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई कांग्रेस वर्किंग (After the assembly elections in five states, Congress will get a new president by June) कमेटी की बैठक में पार्टी का संगठनात्मक चुनाव जून माह में होना तय हुआ है। पार्टी का कहना है कि इस साल तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस संगठन का चुनाव कराएगी, जिसमें अध्यक्ष पद का चुनाव सबसे अहम है।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज संगठन के चुनाव, किसान आंदोलन और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। वरिष्ठ नेता मधुसूधन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत संगठन का चुनाव तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के बाद जून में कराने का प्रस्ताव रखा। पार्टी के चुनाव प्राधिकरण ने 29 मई को अधिवेशन कराए जाने की भी पेशकश की, जिस पर चर्चा के बाद जून माह में चुनाव कराने का निर्णय (After the assembly elections in five states, Congress will get a new president by June) किया गया।
बैठक में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कहा (After the assembly elections in five states, Congress will get a new president by June) गया कि पार्टी को जल्द ही इसका समय तय करना चाहिए, क्योंकि कई और मुद्दे भी अहम हैं।
इसके अलावा सीडब्ल्यूसी की बैठक में किसान आंदोलन, वैक्सीनेशन, व्हाट्सऐप चैट विवाद पर जांच की मांग से जुड़े प्रस्ताव पास किए गए। साथ ही जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कृषि कानूनों के (After the assembly elections in five states, Congress will get a new president by June) खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी रखने पर विचार किया गया।
दरअसल, अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस में लम्बे समय से खींचतान चल रही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के सक्रिय अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग उठाई थी।
पार्टी के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सांगठनिक बदलाव के लिए भी आवाज बुलंद की थी। वैसे, कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा धड़ा लंबे समय से इस बात की पैरवी कर रहा है (After the assembly elections in five states, Congress will get a new president by June) कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए। कांग्रेस शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी राहुल को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में बताए जा रहे हैं।
Delhi
Narender Chanchal:चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…भजन गायक नरेन्द्र चंचल का निधन

नई दिल्ली, देशज न्यूज। प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र चंचल का शुक्रवार दोपहर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। ‘चलो बुलावा आया है’, ‘मां का दिल’ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’, जैसे प्रसिद्ध भजन गाने वाले चंचल (80) लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले तीन दिनों से दिल्ली (Narender Chanchal-Death) के अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहे चंचल ने दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली।
कई प्रसिद्ध भजनों के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। नरेंद्र चंचल के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड, उनके प्रशंसकों और माता के भक्तों शोक की (Narender Chanchal: Let’s call, Mother has called … Bhajan singer Narendra Chanchal passed away) लहर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र चंचल के निधन पर गहरा शोक जताया है।
Delhi
Corona Update14,545 New Cases पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,545 नए मामले,163 की मौत

देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 96.78 प्रतिशत
-
Patna6 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley4 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga6 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA5 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi6 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
kusheshwarasthan7 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Bihar5 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
Darbhanga5 days ago
दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरी