अप्रैल,20,2024
spot_img

मंगल को कोरोना का अमंगल : देश में आए कोरोना के 18, 522 नए मामले, 418 लोगों की मौत

spot_img
spot_img
नई दिल्ली, देशज न्यूज। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब पांच लाख 66 हजार के करीब पहुंच गई है। corona update 18522 new cases, 418 deaths  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,522 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5, 66,840 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 418 लोगों की मौत हो गई।
इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 16,893 तक पहुंच गई है। मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,15,125 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,099 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 3,34,822 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या
और उनमें हुई बढ़ोतरी corona update 18522 new cases, 418 deaths 
अंडमान और निकोबार- 90(+14), आंध्रप्रदेश में 13,891(+650), अरुणाचल प्रदेश- 187(+5), असम- 7752 (+546), बिहार- 9640(+428), चंडीगढ़-435(+6), छत्तीसगढ़- 2761(+99), दिल्ली- 85161 (+2084), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 203(+25), गोवा -1198, गुजरात- 31938 (+618), हरियाणा- 14210 (+381), हिमाचल प्रदेश- 942 (+26), झारखंड- 2426(+62), कर्नाटक- 14295 (+1105), केरल -4189, मध्यप्रदेश- 13370(+184), महाराष्ट्र- 1,69,883 (+5257), मणिपुर-1227(+42), मिजोरम-148, मेघालय-47, नगालैंड-434(+19), ओडिशा- 6,859(+245), पुदुचेरी- 619, पंजाब- 5418(+202), राजस्थान- 17,660 (+389), सिक्किम-88, तमिलनाडु- 86,224(+3949), तेलंगाना- 15,394 (+975), त्रिपुरा-1380(+34), जम्मू और कश्मीर-7237(+144), लद्दाख-964(+1), उत्तरप्रदेश में 22,828 (+681), उत्तराखंड -2831(+8), पश्चिम बंगाल- 17,907 (+624) मामले की पुष्टि हो चुकी है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें