अप्रैल,20,2024
spot_img

कोविड-19 : सीबीएसई अब स्कूलों का करेगा वर्चुअल निरीक्षण, मिलेगी स्कूलों को राहत

spot_img
spot_img
 नई दिल्ली, देशज न्यूज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने संबद्धता उन्नयन (एफिलेशन अपग्रेडेशन) के लिए स्कूलों के वर्चुअल निरीक्षण की सुविधा शुरू की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा इससे कोविड -19 के चुनौतीपूर्ण समय में स्कूलों को राहत मिलेगी।
सीबीएसई ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों के नियमित निरीक्षण में देरी हो रही है। ऐसे में बोर्ड ने 2021-22 सत्र तक के लिए स्कूलों की संबद्धता उन्नयन के लिए वर्चुअल निरीक्षण का फैसला किया है। बोर्ड इसके लिए एक नई निरीक्षण कमेटी गठित करेगा। निरीक्षण समितियों को 10 दिनों के भीतर सभी निरीक्षण पूरे करने होंगे। ।CBSE goes for ‘virtual inspection’ of schools for upgradatio।
सामान्य समय में बोर्ड संबद्धता के उन्नयन के लिए स्कूल की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए स्कूल का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिए एक निरीक्षण समिति नियुक्त करता है। हालांकि, जिन स्कूलों ने संबद्धता उन्नयन के लिए आवेदन किया है, उनका भौतिक निरीक्षण वर्तमान महामारी की स्थिति में वर्चुअल माध्यम से होगा जबकि इस समय सभी स्कूल कोरोना के चलते बंद हैं। ।CBSE goes for ‘virtual inspection’ of schools for upgradatio।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई के वर्चुअल निरीक्षण का स्वागत करते हुए कहा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संबद्धता के उन्नयन के लिए वर्चुअल निरीक्षण की सुविधा शुरू की है। सीबीएसई के इस कदम से कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में स्कूलों को राहत मिलेगी।
वर्चुअल निरीक्षण बच्चों के शैक्षिक हित में एक लाभदायक कदम साबित होगा, जो फिजिकल निरीक्षण पर खर्च किए गए समय की बचत करेगा और स्कूल संबद्धता की त्वरित और सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा। CBSE goes for ‘virtual inspection’ of schools for upgradatio
यह भी पढ़ें:  Election Analysis | First Phase Elections में कौन First Division से पास...कौन आर...कौन पार...!

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें