मार्च,28,2024
spot_img

जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन का टाइम टेबल बदला, जानिए परिवर्तित समय

spot_img
spot_img
छपरा,देशज न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन (New Delhi jaynagr Express train railway)  के परिचालन समय-सारिणी में रेल प्रशासन ने संशोधन किया है।
इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने आज दी। उन्होंने बताया कि 02561 जयनगर-नई दिल्ली का संचलन 07 दिसम्बर से अगली सूचना तक तथा 02562 नई दिल्ली-जयनगर का संचलन 08 दिसम्बर से अगली सूचना तक परिचालन नये समय सारिणी के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वे आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या  02561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट (New Delhi jaynagr Express train railway)  07 दिसम्बर से प्रतिदिन जयनगर से 17.20 बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 17.46 बजे, सकरी से 18.09 बजे, दरभंगा  से19.00 बजे, समस्तीपुर से 20.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.50 बजे, हाजीपुर से 22.55 बजे, सोनपुर से 23.07 बजे, छपरा से 00.50 बजे, सुरेमनपुर से 01.26 बजे, बलिया से 02.08 बजे, गाजीपुर सिटी से 03.05 बजे, औंड़िहार से 03.48 बजे, वाराणसी से 04.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 05.46 बजे, प्रयागराज से 07.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 09.40 बजे, अलीगढ़ से 13.10 बजे, तथा गाजियाबाद से 14.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 15.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में (New Delhi jaynagr Express train railway ) गाड़ी संख्या 02562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन 08 दिसम्बर से प्रतिदिन नई दिल्ली से 21.15 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 23.00 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 02.40 बजे, प्रयागराज से 05.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.00 बजे, वाराणसी से 08.15 बजे, औंड़िहार से 08.52 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.05 बजे, बलिया से 11.10 बजे, सुरेमनपुर से 11.55 बजे, छपरा से 12.55 बजे, सोनपुर से 14.00 बजे, हाजीपुर से 14.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे, समस्तीपुर से 17.00 बजे, दरभंगा से 17.50 बजे, सकरी से 18.11 बजे, तथा मधुबनी से 18.28 बजे छूटकर जयनगर 19.23 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की कोच संरचना पूर्ववत रहेगी।
यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | समस्तीपुर में पेट्रोल पंपकर्मी से 4 लाख की लूट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें