अप्रैल,27,2024
spot_img

chapraNews : ज्वैलरी दुकान से लाखो के आभूषण की चोरी, विरोध में सङक जाम, बाजार बंद

spot_img
spot_img
spot_img
छपरा, देशज न्यूज जिले के पानापुर बाजार  स्थित आभूषण दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। घटना के खिलाफ व्यवसायियों ने बाजार को रविवार को बंद कर दिया और सड़क जाम कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
थाने से महज पचास गज की दूरी पर स्थित मां ज्वैलरी दुकान का शटर काट लाखो रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर लिया। घटना को देखने से प्रतीत होता है कि चोरी की इस घटना को अंजाम देने में चोरों को करीब 4 से पांच घंटे का समय लगा होगा। चोरों ने कॉम्प्लेक्स के पिछले दरवाजे को तोड़ दुकान से लगे शटर को उखाड़ दिया था। बाद में चोरों ने दुकान में मौजूद अलमीरा को काटकर लाखो रुपये के आभूषण की चोरी कर ली है।
पीड़ित दुकानदार रामपुररुद्र गांव निवासी जीतेन्द्र स्वर्णकार को इस चोरी का पता रविवार को दिन में लगा जब वह दुकान खोलने पहुंचे । दुकान के उखड़े दरवाजे एवं टूटे अलमीरा को देख उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही बाजार के दुकानदारों में आक्रोश फैल गया।
घटना के विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने पानापुर बाजार से मशरक – तरैया एवं सतजोड़ा बाजार को जानेवाली मुख्य सड़क को महावीर चौक के समीप टायर जलाकर  जाम कर दिया। आक्रोशित दुकानदार वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण लगन के मौसम में लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
सड़क जाम की सूचना पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष नेमा सिंह ,पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं लालबहादुर सिंह पानापुर पहुंचे एवं आक्रोशित दुकानदारों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित दुकानदार का तुर्की नहर के समीप भी आवास एवं आभूषण का दुकान है। घटना के बाद पानापुर बाजार के व्यवसायियों में भय व्याप्त है।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आनन फानन में प्रखंड के विभिन्न बाजारों एवं सतजोड़ा ,पानापुर एवं कोंधभगवानपुर बाजार स्थित ग्रामीण बैंकों की सुरक्षा को लेकर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। उन्होंने चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया है कि प्रखंड के मुख्य बाजारों पर चोरी की घटना होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें