अप्रैल,23,2024
spot_img

अब अमेरिका में भी होगी हिंदी की पढ़ाई, भारतीय दूतावास में 16 जनवरी से लगेंगी नि:शुल्क कक्षाएं

spot_img
spot_img
spot_img
Related imageवॉशिंगटन डीसी, देशज न्यूज (Deshajnews)। भारतीय दूतावास में 16 जनवरी से हिंदी की नि:शुल्क कक्षाएं लगेंगी। दूतावास ने जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी व जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में हिन्दी पढ़ाने के लिए डॉ. मोक्षराज को नियुक्त किया। प्रमुख तीन स्थलों पर संचालित इन कक्षाओं में विभिन्न 12 देशों के लोग भाग ले चुके हैं। पिछले दो वर्षों से यहां स्थित भारतीय दूतावास की ओर से विभिन्न देश के नागरिकों को हिंदी सिखाने के लिए न केवल भारतीय दूतावास में निःशुल्क हिन्दी कक्षाएँ संचालित की गईं बल्कि अमेरिका के जाने माने उच्च शिक्षा केन्द्रों में भी हिन्दी शिक्षण का कार्य किया गया।
कुछ वर्षों से भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में अत्यधिक वृद्धि हुई है। भारत के बारे में सही जानकारियां पाने के लिए लोग हिंदी सीखना चाहते हैं। भारत की कला-संस्कृति, वास्तु-शिल्प, परिवार व्यवस्था, दांपत्य जीवन, हिंदी फ़िल्म, योग-ध्यान, पाक-कला, राजनीति एवं व्यवसाय के विषय में ज्ञानवृद्धि के लिए करोड़ों लोगों में हिंदी के प्रति रुचि बढ़ी है।
अब अमेरिका में भी होगी हिंदी की पढ़ाई, भारतीय दूतावास में 16 जनवरी से लगेंगी नि:शुल्क कक्षाएं
अब अमेरिका में भी होगी हिंदी की पढ़ाई, भारतीय दूतावास में 16 जनवरी से लगेंगी नि:शुल्क कक्षाएं : देशज टाइम्स

भारतीय मूल के अनेक संगठन भी कवि सम्मेलनों व विभिन्न प्रकार की हिंदी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हिन्दी प्रचार में प्रयत्नशील हैं। विभिन्न धर्मस्थलों में भी हिंदी, संस्कृत सिखाई जाने लगी है एवं गीता के श्लोक भी पढ़ाए जाते हैं। योग सीखने वालों में भी हिन्दी-संस्कृत के प्रति रुचि बढ़ी है।  मन्त्र व श्लोकों के मूलभाव को समझने के लिए भी लोग हिन्दी सीखना चाहते हैं। भारत के प्राचीनतम एवं गौरवमयी इतिहास के साथ साथ भारत की संस्कृति की प्रामाणिक जानकारी के लिए भी हिन्दी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।

वॉशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास में भारत की ओर से नियुक्त पहले सांस्कृतिक राजनयिक डॉ. मोक्षराज को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने भारतीय संस्कृति शिक्षक के रूप में नियुक्त किया है। वे वॉशिंगटन डीसी, वर्जीनियाँ, मैरीलेंड, वेस्ट वर्जीनियाँ, केंटकी आदि अनेक अमेरिकी राज्यों में हिन्दी, भारतीय संस्कृति, योग व संस्कृत की शिक्षा देते हैं। वे भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018 एवं 2019 के योग कार्यक्रम का नेतृत्व भी कर चुके हैं।अब अमेरिका में भी होगी हिंदी की पढ़ाई, भारतीय दूतावास में 16 जनवरी से लगेंगी नि:शुल्क कक्षाएंअब अमेरिका में भी होगी हिंदी की पढ़ाई, भारतीय दूतावास में 16 जनवरी से लगेंगी नि:शुल्क कक्षाएं

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें