अप्रैल,19,2024
spot_img

विधानमंडल में भिड़े नीतीश से तेजस्वी, कहा चाहे खून बहाना पड़े, एनआरसी लागू नहीं होने देंगे

spot_img
spot_img
  • विधानमंडल में भिड़े नीतीश से तेजस्वी, कहा चाहे खून बहाना पड़े, एनआरसी लागू नहीं होने देंगे

    विधानमंडल में भिड़े नीतीश से तेजस्वी, कहा चाहे खून बहाना पड़े, एनआरसी लागू नहीं होने देंगेमुख्य बातें

  • संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने पेश किया 126वें संसद संविधान संशोधन विधेयक से जुड़ा प्रस्ताव
  • एससी-एससी रिजर्वेशन वाली सीटों के अवधि विस्तार के प्रस्ताव पर चल रही चर्चा


पटना, देशज न्यूज (Deshaj News)। बिहार विधानमंडल के एक दिन के विशेष सत्र में सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आमनासामना हुआ। सदन के भीतर एक तरफ तो तेजस्वी यादव ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर अपना समर्थन दिया तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल भी किए। तेजस्वी ने कहा, चाहे उन्हें खून बहाना पड़े लेकिन किसी भी कीमत पर बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।

उन्होंने नीतीश कुमार के साथ ही उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी कई सवाल किए। तेजस्वी यादव ने कहा कि पता ही नहीं चलता है कि सुशील कुमार मोदी किस तरफ हैं. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के साथ एनपीआर पर मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देना होगा।

तेजस्वी यादव ने सीएए व एनसीआर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। सदन में तेजस्वी खासे आक्रामक दिखे। अपने संक्षिप्त संबोधन में तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा, सीएए, एनआरसी  और एनपीआर पर अभी तक आपका आधिकारिक बयान क्यों नहीं आया है।

Image result for तेजस्वी यादव नीतीश कुमारविधानमंडल में भिड़े नीतीश से तेजस्वी, कहा चाहे खून बहाना पड़े, एनआरसी लागू नहीं होने देंगे

इसके साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा, हम किसी भी कीमत पर एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देंगे। चाहे इसके लिए हमें अपना खून भी देना पड़ेगा तो हम तैयार हैं। एससी-एसटी रिजर्वेशन वाली सीटों के अवधि विस्तार के प्रस्ताव को लेकर बिहार विधानमंडल की यह विशेष बैठक बुलाई गयी है। विधानसभा की कार्यवाही स्पीकर विजय कुमार चौधरी के संबोधन के साथ शुरू हुई. संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में 126वें संसद संविधान संशोधन विधेयक से जुड़ा प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा. वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे।

विधानमंडल में भिड़े नीतीश से तेजस्वी, कहा चाहे खून बहाना पड़े, एनआरसी लागू नहीं होने देंगेविधानमंडल में भिड़े नीतीश से तेजस्वी, कहा चाहे खून बहाना पड़े, एनआरसी लागू नहीं होने देंगे

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनआरसी को लेकर बड़ा एलान कर दिया। तेजस्वी यादव ने कहा, चाहे उन्हें खून बहाना पड़े लेकिन किसी भी कीमत पर बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्पष्ट वक्तव्य की मांग भी की। तेजस्वी यादव ने एनआरसी के अलावा सीएए और एनपीआर पर भी निर्णायक लड़ाई लड़ने का एलान किया है।

 आज विधानसभा में एससी-एससी रिजर्वेशन वाली सीटों के अवधि विस्तार के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी सदन में पहुंचे। इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी सदन पहुंचे. विधानसभा के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ। 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर भी विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले सीपीआईएमएल और राजद के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया।विधानमंडल में भिड़े नीतीश से तेजस्वी, कहा चाहे खून बहाना पड़े, एनआरसी लागू नहीं होने देंगेविधानमंडल में भिड़े नीतीश से तेजस्वी, कहा चाहे खून बहाना पड़े, एनआरसी लागू नहीं होने देंगे

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Muzaffarpur में चंद जमीनी टुकड़ों की खातिर DJ ट्रॉली से कुचलकर भाई का Murder

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें