अप्रैल,24,2024
spot_img

सिपाही बनने 10357 नौजवानों ने मधुबनी में मनवाया ज्ञान का लोहा, कहा मैं करूंगा देश की सेवा

spot_img
spot_img
spot_img

आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। केंद्रीय चयन परिषद की ओर से सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के आठ परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। परीक्षा में दोनो पालियों में कुल 12384 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इसमें 10357 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।

2027 प्रतियोगी छात्र अनुपस्थिति रहे। सिपाही परीक्षा के दौरान मुख्यालय के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अपर समाहर्ता दुर्गा नंद झा, सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, एएसपी कमिनिवाला व डीईओ नसीम अहमद औचक निरीक्षण किया। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में 12384 प्रतियोगी परीक्षार्थियो को परीक्षा देने थे।

इनमे दोनों पालियों में 6192 छात्र थे। आरके कॉलेज में दोनों पालियों में 2976 छात्रों में 2482 छात्र, जेएन कॉलेज में 1056 छात्रों में 960 छात्र, पोल स्टार पब्लिक स्कूल में 1200 छात्रों में 902 छात्र, डीएनवाइ कॉलेज में 1392 छात्रों में 1103 छात्र, आईपीएस स्कूल में 1968 छात्रों में 1618 छात्र,जीएमएसएस स्कूल में 864 छात्रों में 721 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए।मौके पर परीक्षा देने के बाद नौजवानों ने देशज टाइम्स को बताया, वह सिपाही बनकर देश की रक्षा करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

सिपाही बनने 10357 नौजवानों ने मधुबनी में मनवाया ज्ञान का लोहा, कहा मैं करूंगा देश की सेवासिपाही बनने 10357 नौजवानों ने मधुबनी में मनवाया ज्ञान का लोहा, कहा मैं करूंगा देश की सेवा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें