अप्रैल,26,2024
spot_img

हनुमाननगर से टकराई आवाज बनाओ पुल-सड़क, अवैध मिट्‌टी कटाई पर लगाओ रोक

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा जिला समाहरणालय पर निकला हनुमाननगर जन संघर्ष समिति का पुल सड़क बनाओ मार्च

हनुमाननगर से टकराई आवाज बनाओ पुल-सड़क, अवैध मिट्‌टी कटाई पर लगाओ रोकहनुमाननगर से टकराई आवाज बनाओ पुल-सड़क, अवैध मिट्‌टी कटाई पर लगाओ रोक

हनुमाननगर, देशज न्यूज। शनिवार को लहेरियासराय क्लब के पास से हनुमाननगर प्रखंड जन संघर्ष समिति के बैनर तले पुल सड़क बनाओ मार्च निकाला गया। मार्च में सिनुआरा डोम्बाघाट के अधवारा नदी व अम्माडीह के रक्सी नदी में पुल बनाने, डोम्बाघाट से द्वारिकापुरी टोला होते हुए खराजपुर गांव के शहरी तटबंध तक के महज डेढ़ किमी की कच्ची सड़क को पक्कीकरण करने, द्वारिकापुरी क्षेत्र में अवैध मिट्टी कटाई से सड़क व आवासीय द्वारिकापुरी टोला को नदी में तब्दील होने से बचाने व अम्माडीह में मध्य और उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग जिलाधिकारी से की गई।

पुल सड़क बनाओ मार्च लहेरियासराय टावर से वापस क्लब पर आकर सभा में बदल गई। नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए पुल सड़क निर्माण जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से पुल सड़क बनाकर जिला मुख्यालय से हनुमाननगर प्रखंड तक सीधी व संक्षिप्त मार्ग बनाकर बाढ़ पीड़ित क्षेत्र की जनता को आवागमन सुगम बनाने का आग्रह किया।सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता आरके सहनी ने शैक्षणिक रूप से पिछड़े अम्माडीह गांव में मध्य व उच्च हाई स्कूल की स्थापना की मांग की। शशिमोहन चौधरी ने द्वारिकापुरी टोला को अवैध मिट्टी कटाई से नदी में विलीन होने से बचाने का आग्रह किया।

पुल सड़क बनाओ मार्च में जगदीश राम, लालू यादव, प्रमोद कुमार सिंह, राजीव सिंह, फूल सिंह, सुरेश यादव, पवन यादव, परमेश्वर पासवान, प्रमोद दास, महेश सदा, चुनचुन सहनी, ज्ञानचन सदा, नूनू सहनी, हरेराम राम, वैद्यनाथ यादव, नूनू यादव, प्रिंस कर्ण, पप्पू पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

हनुमाननगर से टकराई आवाज बनाओ पुल-सड़क, अवैध मिट्‌टी कटाई पर लगाओ रोकहनुमाननगर से टकराई आवाज बनाओ पुल-सड़क,अवैध मिट्‌टी कटाई पर लगाओ रोक

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | अंटोर में अग्नि के 7 फेरे....

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें