अप्रैल,24,2024
spot_img

कुख्यात अपराधी गिरोह को संरक्षण देने में गया के पत्रकार को जेल, बताया VIP की सुरक्षा को खतरा

spot_img
spot_img
spot_img
  • कुख्यात अपराधी गिरोह को संरक्षण देने में गया के पत्रकार को जेल, बताया VIP की सुरक्षा को खतरा
    कुख्यात अपराधी गिरोह को संरक्षण देने में गया के पत्रकार को जेल, बताया VIP की सुरक्षा को खतरा

    मुख्य बातें 

  • गया में फर्जी पत्रकार वीवीआईपी सुरक्षा के लिए  खतरा
  • पुलिस मुख्यालय ने गया पुलिस से मांगी रिपोर्ट
  • कुख्यात अपराधी गिरोह को संरक्षण देने का मामला
गया, देशज न्यूज (DeshajNews)। गया में फर्जी पत्रकार कभी भी वीवीआईपी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। इस बात का खुलासा रविवार को बोधगया में पकड़े गए एक कुख्यात अपराधी गिरोह के सरगना सहित अन्य की गिरफ्तारी और पुलिस के समक्ष दिए गए बयान से हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई वीवीआईपी के गया कार्यक्रम में पकड़े गए कथित पत्रकार रंजीत मिश्रा  न्यूज कवरेज के लिए डी एरिया के पास बनी  मीडिया गैलरी में देखे गए हैं। जिला प्रशासन वीवीआईपी के कार्यक्रम के लिए पत्रकारों को मीडिया कवरेज के लिए  पास जारी करता है।जेल भेजे गए रंजीत मिश्रा के पास से एक प्रेस कार्ड मिला है। 

डीपीआरओ नागेंद्र कुमार गुप्ता की ओर से सीएम के गया भ्रमण के लिए निर्गत पास रंजीत के पास से बरामद हुआ है। वहीं, अभिषेक के पास से एटीएच न्यूज के दो आईकार्ड व स्टीकर पुलिस ने बरामद किए। गया व बोधगया में देश-विदेश के कई विख्यात वीवीआईपी का आगमन होता है। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे कई पत्रकारों को कवरेज के लिए पास निर्गत कर दिया जाता है, जिन्हें सक्रिय मीडियाकर्मियों के साथ-साथ राजनेता, सामाजिक संगठन व व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि भी जानते-पहचानते नहीं हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। एक दशक पूर्व जहानाबाद में मारे गए डकैतों के पास से प्रेस कार्ड पुलिस ने बरामद किया था। तत्कालीन मगध क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रवीण वशिष्ठ ने जहानाबाद पुलिस को मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लेकिन श्री वशिष्ठ पुलिस कार्रवाई कराने के पूर्व प्रोन्नत होकर दरभंगा आईजी के पद पर स्थानांतरित हो गए। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे पत्रकार हैं जो न कहीं छपते और दिखते हैं लेकिन किसी मीडिया हाउस के नाम पर इलाके में पुलिस-प्रशासन के बीच अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने में सफल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक- मुख्यालय नैय्यर हसनैन खान ने बताया, गया में कथित पत्रकारों की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। उन्होंने बताया, वीवीआईपी के कार्यक्रम को लेकर मीडिया कवरेज करने वाले पत्रकारों को पास निर्गत करने के लिए सरकारी प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाता है ताकि गलत व्यक्ति वीवीआईपी कार्यक्रम में डी एरिया और आसपास जा नहीं पाए। श्री खान ने कहा, वह  गया पुलिस से एक विस्तृत रिपोर्ट की मांग करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, पुलिस मुख्यालय यह सुनिश्चित कराएगा भविष्य में वीवीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन के स्तर पर कोई लापरवाही नहीं हो। कुख्यात अपराधी गिरोह को संरक्षण देने में गया के पत्रकार को जेल, बताया VIP की सुरक्षा को खतराकुख्यात अपराधी गिरोह को संरक्षण देने में गया के पत्रकार को जेल, बताया VIP की सुरक्षा को खतरा
यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News| पहले चोरी, फिर बाइक-साइकिल-सामान काटकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 शातिर धराया, चोरी के सामान बरामद, बेनीपट्टी पुलिस की बड़ी सफलता

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें