अप्रैल,26,2024
spot_img

देश की जनमानस विरोधी है NRC,NRP,CAA बिल, दरभंगा में 15 को जुटेंगे देश के नामचीन

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज न्यूज(Deshaj News)। माले नगर कमेटी ने रविवार को वार्ड 38 के दूमदूमा मोहल्ले में  बैठक करते हुए पंद्रह जनवरी को एनआरसी, एनपीआर, सीएए बिल वापस करने को लेकर लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ- देश बचाओ जनसभा की तैयारी में जुटने का आहवान किया।

जानकारी दी गई, लहेरियासराय धरनास्थल के निकट जनसभा में देश के जाने-माने शायर इमरान परतापगढी व पोलित ब्यूरो सदस्य, माले, कविता कृषनन दरभंगा के आम लोगो को संबोधित करेंगी। बैठक की अध्यक्षता माले नगर सचिव सदीक भारती ने करते कहा, एनआरसी एनपीआर सीएए कानून भारतीय संविधान की मूल भावना को आहत करती है।

भारत के साझी ताना-बाना को आहत करती है। इससे देश की जनमानस विरोधी है यह बिल। सरकार इन सभी कानून को वापस ले।माले जिला कमिटी सदस्य भूषण मंडल ने कहा,एनआरसी एनपीआर सीएए कानून बाबा साहेव के देश को तोड़ने की साजिश को यहां की आम जन बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News | 4 साल की तलाश खत्म...बाइक चोर शमी को हथकंड़ी

साथ ही बैठक से हजारों-हजार आमजन को लोकतंत्र बचाओ जनसभा में भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक को गुलाम अंसारी, सोनू यादव, साधना शर्मा, रंजीत कानून, मो. मोजिम, मोहन राम ने भी संबोधित किया।देश की जनमानस विरोधी है NRC,NRP,CAA बिल, दरभंगा में 15 को जुटेंगे देश के नामचीनदेश की जनमानस विरोधी है NRC,NRP,CAA बिल, दरभंगा में 15 को जुटेंगे देश के नामचीन

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें