मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्स

spot_img
spot_img
दरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्स
दरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्स


दरभंगा, देशज न्यूज (Deshaj News)। दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को बाॅलीवुड फिल्म निर्देशक अविनाश दास से रू-ब-रू होने का मौका लगा। मौका था स्कूल परिसर में आयोजित इंटरऐक्टिव सेशन का। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते  बाॅलीवुड फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने कहा, संघर्ष एक सत्य है जो हर करियर में सामने आता ही है। उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए बताया,अपना बचपन दरभंगा में बिताते वक्त उन्होंने कभी यह कल्पना नहीं की थी, वो जीवन में कभी बाॅलीवुड की फिल्में निर्देशित करेंगे। लेकिन भाषा, साहित्य व नाट्य की ओर जो रूझान था, वो स्वतः ही पहले पत्रकारिता व फिर टेलीविजन के रास्ते एक दिन उन्हें बाॅलीवुड ले आया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| युवा दोस्तों, Chaitanya India Fin Credit में है नौकरी का सुनहरा अवसर, 30th March को लगेगा Job Camp, @60 Posts की वैकेंसी @ Attractive Salary

अपने बीच आमिर खान के टेलीविजन शो सत्यमेव जयते के मुख्य करस्पोन्डेन्ट व दो वर्ष पूर्व स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म ’’अनारकली ऑफ आरा’’ के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके बाॅलीवुड फिल्म निर्देशक अविनाश दास को पाकर दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की खुशी देखी नहीं जा रही थी। फिर क्या था, छात्र-छात्राओं ने अपने मन की खुशी को जाहिर करते कई सवाल निदेशक श्री दास से पूछे।

दरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्स
दरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्स

अपने अंदर चल रहे संघर्ष पर विजय प्राप्त करने से मिलेगी जिंदगी की खुशियां 

छात्रों के सवालों के जवाब देते अविनाश दास ने कहा, कड़ी मेहनत का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। जब आप लीक से हटकर कोई काम करना चाहते हैं। सबसे पहले आपको अपने अंदर चल रहे संघर्ष पर विजय प्राप्त करनी होती है। अच्छी किताबें व अच्छी फिल्में भी शिक्षा का एक ऐसा अभिन्न हिस्सा है जो औपचारिक शिक्षा समाप्त होने के बाद भी जिंदगी भर आपको दिशा प्रदान कर सकती हैं।

दरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्स
दरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्स

छात्र अमृत राघवानी ने पूछा, फिल्मी गीतों के स्तर गिर रहे हैं…! 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में हादसे के बाद पुलिस पर गुस्सा उतारना पड़ा महंगा@15 Arrested, बाकी Biraul Police के रडार

इंटरऐक्टिव सेशन में नवीं कक्षा के छात्र अमृत राघवानी के फिल्मी गीतों के गिरते स्तर पर उठाए प्रश्न के जवाब में अविनाश ने उदाहरण देते  कहा, कैसे चार-पांच दशक पूर्व साहिर लुधियानवी, कैफी आजमी व नीरज जैसे गीतकार सामाजिक आंदोलन का हिस्सा रहते हुए फिल्मों के गीत रच रहे थे। यही सामाजिक चेतना उनके शब्दों में झलका करती थी। इसीलिए वो जीवन के पहलुओं को बेहतर व स्तरीय तरीके से कागज पर उतारा करते थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

कामयाब लोगों से मिलना छात्रों के विस्तारित सोच के लिए जरूरी : विशाल गौरव 
इंटरऐक्टिव सेशन के दौरान थियेटर के मंझे कलाकार प्रकाश बंधु व दरभंगा के पहले म्युजिकल बैंड रिबेलियन के सूत्रधार अतुल नरेंद्र भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्कूल प्रबंधन से विशाल गौरव ने बताया, अलग-अलग क्षेत्रों से कामयाब लोगों से रू-ब-रू होने पर छात्रों को न केवल सोच में विस्तार मिलती है, बल्कि वो भी सकारात्मक दिशा में  प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित होते हैं।दरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्सदरभंगा पब्लिक स्कूल पहुंचे बाॅलीवुड निर्देशक अविनाश दास, छात्रों को दिए तरक्की के टिप्स

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें