अप्रैल,20,2024
spot_img

दरभंगा पंस महासंघ नीतीश के खिलाफ, कहा मानव श्रृंखला में नहीं लेंगे हिस्सा, 25 से करेंगे आंदोलन

spot_img
spot_img

मुख्य बातें 
★ पंचायत समितियों ने लूट व झूठ की बुनियाद पर खड़े मानव श्रृंखला का किया विरोध
★ सदर प्रखंड प्रशासन की मनमानी रवैये के खिलाफ 25 जनवरी से पंचायत समिति करेंगे आमरण अनशन

दरभंगा, देशज न्यूज।सदर प्रखंड के पंचायत समिति महासंघ के आह्वान पर शनिवार को सीएम लॉ कॉलेज कैंपस में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। पंचायत समिति की विशेष बैठक में प्रमुख व प्रखंड प्रशासन की मनमानी रवैये पर चर्चा हुई। पंचायत समिति के सीएम लॉ कॉलेज में शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता केशरी कुमार यादव ने करते हुए कहा, पिछले वर्ष 5 जनवरी 2019 से अब तक सदर प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाई गई। यह  प्रखंड प्रमुख व प्रखंड विकास पदाधिकारी की मनमानी व नीतीश मोदी के राज में विकास विरोधी प्रखंड प्रशासनों की प्रोन्नति है। इससे साफ जाहिर है, सरकार भी विकास नहीं कर गैर जरूरी मुद्दों में जनता व जनप्रतिनिधियों को उलझा कर रखना चाहती है।

शंभु कुमार साहू ने कहा, सरकार जितनी ऊर्जा मानव श्रृंखला में जाया कर रही है उतनी ऊर्जा पूरे वर्ष शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए, स्वास्थ्य के लिए, किसानों की समस्या व नौजवानों की रोजगार पर करते तो आज यह झूठ व लूट की बुनियाद पर खड़े मानव श्रृंखला में इतनी राशि खर्च कर लोगों की हाथ जोड़ने की विनती न करती।

यह भी पढ़ें:  First Phase Voting | Bihar Lok Sabha Election 2024 Live | नक्सल के 4 गढ़...Aurangabad, Gaya, Nawada और Jamui में, महापर्व का प्रथम दिन....वोट का चोट

सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय किया, 20 जनवरी की सुबह 11:30 बजे प्रखंड कार्यालय पर पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर पंचायत समिति का बैठक बुलाने की मांग रखेंगे।अगर बैठक 24 जनवरी तक नहीं बुलाई जाती है तो 25 जनवरी तक सभी पंचायत समिति सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।

बैठक में, योगेश्वर पासवान सारा मोहम्मद ,परमेश्वर कुमार सदाय, नेहाल अहमद खान शीशों पश्चिमी ,लालू पासवान दुलारपुर, गोरख शाह मदन कुमार मंडल शाहबाजपुर, डोमू सहनी सारा मोहम्मद, हसरत परवीन, रिजवाना बेगम शाहबाजपुर ,नाजिया परवीन खरवा , मोहम्मद कैसर छोटी पट्टी, उम्मती बेगम, शंभु साहू शिशु पूर्वी, आशा देवी पंचायत समिति बासुदेवपुर ये सभी उपस्थित सदस्यों ने CAA, NRC, NPR पर भी चर्चा करते हुए कहा,इस तरह की काला कानून लाकर देश की जनता के साथ मोदी सरकार छलावा कर रही है इसकी खामियाजा उन्हें आने वाले चुनावों में झारखंड की तरह भुगतनी होगी।दरभंगा पंस महासंघ नीतीश के खिलाफ, कहा मानव श्रृंखला में नहीं लेंगे हिस्सा, 25 से करेंगे आंदोलनदरभंगा पंस महासंघ नीतीश के खिलाफ, कहा मानव श्रृंखला में नहीं लेंगे हिस्सा, 25 से करेंगे आंदोलन

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | DeshajTimes.Com ने पूछा था, गायघाट पुलिस की अन्याय पर मरहम कब!...| तो पहुंचे City SP Awadhesh Dixit और ASP East Sahariar Akhtar, फिर ये हुआ Indefinite Fast को मिली जूस|

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें