अप्रैल,26,2024
spot_img

दरभंगा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ा, नगर आयुक्त का फूंका पुतला

spot_img
spot_img
spot_img
दरभंगा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ा, नगर आयुक्त का फूंका पुतला
दरभंगा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ा, नगर आयुक्त का फूंका पुतला

दरभंगा, देशज न्यूज।  दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ ने शनिवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा का पुतला फूंका। संगठन के मुख्य संरक्षक आरके दत्ता व कारी गामी के नेतृत्व में किया गया। बिहार सरकार से संगठन की ओर से मांग की गई है, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के पहले फुटपाथ विक्रेताओं को उजाड़ा नहीं जाए। कारण,दरभंगा नगर निगम प्रशासन की ओर से शनिवार को अचानक लहेरियासराय स्थित चट्टी चौक के आसपास स्थित फुटपाथ दुकानों को हटाया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News | फिर पाली में आग ने खेली तबाही की पारी...तीन घर समेत आरा मशीन खाक, 4 दिनों में 100 से अधिक घर हो चुके हैं जमींदोज

यही नहीं, इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न जगहों पर फुटपाथ पर दुकान चला रहे दुकानदारों को हटाया गया। इसको लेकर फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ काफी नाराजगी व्यक्त की है। इसे गरीब विरोधी कार्रवाई बताया है। शहर के बेंता चौक ,आरबी मेमोरियल हॉस्पिटल रोड ,चट्टी चौक, अललपट्टी चौक सहित विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया निगम की ओर से चलाई जा रही है। फुटपाथ विक्रेताओं को कड़ी कार्रवाई के साथ दुकानों को हटाए जाने के खिलाफ पुतला दहन किया।

संघ के मुख्य संरक्षक आरके दत्ता ने देशज टाइम्स बताया,अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो दरभंगा नगर निगम के मुख्य गेट के सामने नगर आयुक्त व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का संयुक्त पुतला दहन किया जाएगा। इस पुतला दहन कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला दुकानदार व पुरुष दुकानदारों ने भाग लिया। कहा, निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकान चलाने वाले गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है। फुटपाथ विक्रेताओ को बलपूर्वक उजारे जाने व जुर्माना राशि की कार्रवाई दंडनात्मक है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Darbhanga Court News | दुष्कर्मी जीजा...नाबालिग को जीभर रौंदा, बनाया गर्भवती... शादी का झांसा, लुटती अस्मत को मिला... DNA से इंसाफ... POCSO Special Judge Protima Parihar का कड़ा फैसला

नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की कार्रवाई उचित नहीं है। मुख्य संरक्षक आरके दत्ता ने कहा, बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के पूर्व फुटपाथ पर दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों को उजाड़ा जाना कहीं से उचित नहीं है। मौके पर मो. शहाबुद्दीन, मो. मजीबुल ,इश्तियाक, मो. शोएब, सरोवर देवी, शंभु सहनी ,पानो देवी, उपेंद्र शाह, विपिन राय ,मनोज कुमार सहित अन्य कई पीड़ित फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।दरभंगा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ा, नगर आयुक्त का फूंका पुतलादरभंगा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ा, नगर आयुक्त का फूंका पुतला

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें