मार्च,29,2024
spot_img

ये है देशज पंच,बिरौल अस्पताल शिलान्यास के तुरंत बाद उठाया मुद्दा, बदलेगा शिलापट्ट,होगा संशोधित

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स हम न पक्ष,ना विपक्ष हम हैं तटस्थ इसको हमनें आज साबित भी किया…पढ़िए खबर क्यों बदलेगा शिलापट्‌ट

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो।  रविवार को अनुमंडल अस्पताल भवन का शिलान्यास के दौरान लगाए गए शिलापट्ट पर क्षेत्रीय सासंद प्रिंस राज का नाम अंकित नहीं है। इसको लेकर तत्काल देशज टाइम्स ने आवाज उठाई। हम किसी पक्ष या विपक्ष की बात नहीं कर रहे हम मुद्दों की बात करते हैं।

हमारी आवाज जब लोजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंची तो उनका भी सुर बदला। इन लोगों ने भी विरोध जताया। कहा, जदयू के नेता लोजपा के साथ गठबंधन नीति को सही रूप से नहीं निभा पा रही हैं। ये अपने गठक दलों के साथ कुटनीति राजनीति कर रहे हैं।(yahi hai deshaj ka panch)

इसका गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के लोजपा कार्यकर्तोओं ने इसे निंदनीय बताया। बिरौल प्रखंड लोजपा अध्यक्ष राजीव चौधरी व गौड़ाबौराम प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार झा ने कहा, यह अनुमंडल अस्पताल समस्तीपुर व दरभंगा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत आता है। लेकिन समस्तीपुर ससंदीय क्षेत्र के सासंद प्रिंस राज को स्थान नहीं देना हास्यास्पद है।(yahi hai deshaj ka panch)

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| युवा दोस्तों, Chaitanya India Fin Credit में है नौकरी का सुनहरा अवसर, 30th March को लगेगा Job Camp, @60 Posts की वैकेंसी @ Attractive Salary

इस क्षेत्र के विधायक शशिभूषण हजारी, बेनीपुर के विधायक सुनील चौधरी, दरभंगा सासंद गोपाल जी ठाकुर, सुपौल व बिरौल पंचायत के मुखिया का नाम शिलापट्ट पर अंकित है। (yahi hai deshaj ka panch)

इससे यह स्पष्ट होता है, वर्तमान राज्य सरकार लोजपा के साथ गठबंधन नहीं निभा रही है। राजीव चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों सिसौनी-शंकररोहाड़ सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में भी सासंद प्रिंस राज को आमंत्रित नहीं किया गया जबकि यह सड़क भी दो ससंदीय क्षेत्राधिन है।

 देशज टाइम्स ने इसी मुद्दे को लेकर तत्काल अभी-अभी अनुमंडल अस्पताल का शिलान्यास कर पटना के लिए रवाना हुए मंत्री खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग, िहार सरकार के मंत्री   मदन सहनी से बात की तो जवाब सुनिए मंत्री श्री सहनी ने कहा,अनुमंडल अस्पताल भवन शिलान्यास के शिलापट्ट को संशोधित करते हुए सासंद प्रिंस राज का नाम अंकित करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया है। (yahi hai deshaj ka panch)ये है देशज पंच,बिरौल अस्पताल शिलान्यास के तुरंत बाद उठाया मुद्दा, बदलेगा शिलापट्ट,होगा संशोधित

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें