अप्रैल,19,2024
spot_img

वर्चुअल बैठक में अभ्यर्थियों पर एफआईआर पर गरजा बिरौल एसटीइटी संघ

spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। एसटीइटी अभ्यर्थी संघ बिरौल ने वृहस्पतिवार को वर्चुअल बैठक करते बीएसईबी की ओर से अभ्यर्थियों पर  प्राथमिकी की निंदा की। वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारी व बिहार सरकार की ओर से उठाए गए अनैतिक कदमों को गलत बताया।

 

संघ के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा, पूरे राज्य में 317 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त एसटीइटी का परीक्षा आयोजन किए जाने के 5 महीना बाद परीक्षा फल जारी करने के बावजूद परीक्षा रद कर दिया गया। परीक्षा फल के मांंग को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे अभ्यर्थी 21 अगस्त को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से 22 अगस्त को मिलने का लिखित आश्वासन लिया था।

 

लेकिन, बोर्ड के अध्यक्ष मिलने के बदले पटना पहुंचे अभ्यर्थियों पर कोतवाली थाना के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया दिया गया।जो पूर्ण रूप से अनैतिक और निंदनीय है।संघ के संयोजक केशव चौधरी ने कहा हमारे सभी साथियों पर दर्ज किया गया एफआईआर को सरकार वापस ले और सिर्फ परीक्षा का परिणाम घोषित करें।

 

सरकार के द्वारा छात्रों पर बर्बरता व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।अभ्यर्थी बिक्रम चौधरी ने कहा कि सरकार इस अनैतिक कदम से हम लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है,लेकिन हम लोग कभी भी बिना परिणाम के पीछे नहीं हटेंगे।

इस वर्चुअल मीटिंग में उगन साह,शीतल चौधरी, नटवर पंडित, मो. शाहआलम,आनंद कुमार सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें