BIRAUL
बिरौल के जमालपुर के कुबौल में आग से सात घर जलकर राख, ग्रामीणों ने दिखाई दिलेरी, लाखों का नुकसान


बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। जमालपुर थाना क्षेत्र के कुबौल ढंगा पंचायत के कुबौल में आग लगने से सात घर जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की ओर से काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उसके बाद अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंची।
इस घटना की जानकारी विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश झा ने किरतपुर सीओ को देते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने को कहा। सीओ सतीश कुमार ने सीआई को घटना का आंकलन कर प्रतिवेदन जल्द देने का निर्देश दिया। (Seven houses burnt to ashes in Kubaul, Jamalpur of Birol, villagers show courage, loss of millions)