अप्रैल,19,2024
spot_img

समोसा खाने घनश्यामपुर अपने घर से निकला इंटर का छात्र, बिरौल में तैरती मिली लाश, कोहराम

spot_img
spot_img

बिरौल,देशज टाइम्स ब्यूरो। तीन दिन पूर्व घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बेलबाड़ा गांव से अचानक गायब हुए युवक का शव वृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे बिरौल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कमला नदी में तैरते हुए मिला।

सूचना मिलते ही बिरौल थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार के अलावा प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नितीशा सागर, कल्पना कुमारी तथा मनीष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाल कर उसका शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।समोसा खाने घनश्यामपुर अपने घर से निकला इंटर का छात्र, बिरौल में तैरती मिली लाश, कोहरामथानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने देशज टाइम्स को बताया कि मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बेलबाड़ा निवासी मनोज चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र सत्यम् कुमार के रूप में हुई  है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या इसकी मौत नदी में डूबने से हुई है।

बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की भांति सत्यम् मंगलवार को पांच बजे समोसा खाने अपनी साइकिल से गांव के पश्चिमी छोड़ पर एक नास्ते के दुकान पर गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा।

तब से उसके परिवार सहित कई ग्रामीण सत्यम् की तलाश करने लगे। आज सुबह जगदीशपुर कुटी के बाबा जब स्नान करने कमला नदी के घाट पर पहुंचे तब उनकी नजर पानी में तैरते हुए एक शव पर पड़ी। उनके हल्ला करने के बाद लोगों की भीड़ वहां उमर पड़ी। नदी किनारे से सत्यम् का साईकिल पुलिस ने बरामद की।

सत्यम् चौधरी इंटर का छात्र था और तीन भाई बहन मे सबसे छोटा था। बड़े भाई दूसरे राज्य में रहते हैं। सत्यम् अपने पिता की साइकिल मरम्मत दुकान में हाथ बंटाने के साथ ही पढ़ाई में आगे की तैयारी भी करता था।

उसे पढ़ाई पूरा करने के बाद गरीबी से गुजर रहे अपने परिवार को उबारने के लिए कुछ बनना चाहता था। पंचायत के मुखिया ज्योतिष प्रसाद सिंह ने देशज टाइम्स को बताया कि सभी लोग इस घटना से हैरान हैं। समोसा खाने घनश्यामपुर अपने घर से निकला इंटर का छात्र, बिरौल में तैरती मिली लाश, कोहराम

देशज टाइम्स तस्वीर कैप्शन : शव को नदी से निकालते ग्रामीण। घटना को लेकर थानाध्यक्ष के साथ मंत्रणा करते प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरगण। विलाप करते मृतक के पिता।
यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections| बीच फंसी मां...छुआछूत...अटक कर सटक जाएंगे

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें